Thursday, 24 April 2025

आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


 आजमगढ़ सिधारी फर्जी बैनामा मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा का आरोप


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराने के मामले में वांछित अभियुक्त राजेश यादव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त राजेश यादव (50 वर्ष), पुत्र स्व. बलिहारी यादव, निवासी हेंगापुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ को आज सुबह करीब 7:50 बजे उसके घर से हिरासत में लिया गया।


बता दें कि 20 फरवरी 2025 को कुर्मी टोला, कोतवाली निवासी सुरेशचंद गुप्ता ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि राजेश यादव और दो अन्य व्यक्तियों ने बैनामा कराने के नाम पर पैसे लिए और जालसाजी कर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा कराया। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक राजबिहारी सिंह और उनकी टीम ने आज सुबह अभियुक्त राजेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment