आजमगढ़ सिधारी कलयुगी पुत्र ने पिता को मारा चाकू
इस बात को लेकर था नाराज, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत कलियुगी पुत्र ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब पिता रात करीब 9 बजे घर में खाना खा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एकरामपुर गांव निवासी राम कैलाश यादव (50) पुत्र स्व. शिवपूजन अपने घर में भोजन कर रहे थे। तभी उनका पुत्र, जो शराब के नशे में था, खेत में हिस्सा मांगने लगा। पिता द्वारा हिस्सा देने से इनकार करने पर पुत्र ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार पिता के पेट के बाईं ओर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल राम कैलाश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।
No comments:
Post a Comment