आजमगढ़ अहरौला भाजपा एमएलसी पुत्र भी न्याय के लिए लगा रहे थाने का चक्कर
होशियार अपराधियों के आगे लाचार दिख रही पुलिस
महीने बीत जा रहे नहीं हो पा रहा इन मामले का खुलासा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में आए दिन हो चोरी की घटनाएं आम बात हो गई हैं। रानी की सराय थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व विनोद वर्मा के घर हुई लाखों की चोरी मामले में जहां पुलिस के हाथ आज भी खाली है, वहीं अहरौला थाना क्षेत्र में भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर के यहां हुई चोरी मामले में भी पुलिस को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। इन चोरों को जमीन खा गई या आसमान निकल गया यह भी एक विचारणीय विषय है।
बताते चलें कि एक माह पूर्व रानी की सराय थाना क्षेत्र के रानी की सराय कस्बा निजामाबाद रोड निवासी विनोद वर्मा के घर चोरों ने गहनों सहित लाखों रुपए की चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा रानी की सराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, इस मामले में पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया।
वहीं अहरौला थाना क्षेत्र निवासी अमित राजभर पुत्र रामसूरत राजभर (भाजपा एमएलसी) ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मेरे पिता विधान परिषद सदस्य हैं, 24-25 फरवरी की रात ग्राम सभा रसूलपुर में मेरे ट्यूबवेल में लगा दो मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। काफी तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नहीं हासिल हो सकी। इस मामले में भी करीब डेढ़ माह बीत गए लेकिन पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं लग पाया। एमएलसी पुत्र द्वारा पुनः 7 अप्रैल 2025 को अहरौला थाने में तहरीर देकर मामले का पर्दाफाश किया जाने की मांग की गई।
बताते चले कि जब पुलिस भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पद पर आसीन नेता के मामले में इतनी उदासीन है तो अन्य लोगों के बारे में क्या कहा जा सकता है। भाजपा एमएलसी पुत्र द्वारा भी मामले के खुलासे के लिए भी बार-बार थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अब पीड़ितों को न्याय की उम्मीद बड़े कप्तान से ही है कि शायद उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ जाए और पीड़ितों को न्याय मिल जाए।
No comments:
Post a Comment