Sunday, 6 April 2025

आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग


 आजमगढ़ सरायमीर स्वच्छ भारत मिशन योजना को ठेंगा दिखा रहे हैं जिम्मेदार, पशु चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही की मांग 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर मे स्वच्छ भारत मिशन योजना को जिम्मेदार ठेंगा दिखा रहे हैं शिकायत के बावजूद भी नही हुआ कोई निदान 


आप को बता दे की सरायमीर पशु चिकित्सालय परिसर मे पिंक शौचालय संचालित किया जा रहा हैं। जिसमें अवैध तरीके से सेफ्टी टैंक पशु चिकित्सालय परिसर मे बनाया गया हैं। जो ओवर फ्लो होकर परिसर मे तथा अण्डर ग्राउंड लीकेज की वजह से पूरे पशु चिकित्सालय का फर्श जमीन मे धंस गया हैं।


साथ ही पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर डा0 संजय सिंह ने यह भी बताया की वर्षों से पिंक शौचालय का किराया बिजली का बिल, तथा पानी का बिल का भुगतान नही किया गया हैं। परिसर मे फैले गन्दगी से डेंगू मच्छर एवं संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया हैं।


उक्त के बाबत पशु चिकित्साधिकारी सरायमीर द्वारा पूर्व मे कई बार प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को एवं अध्यक्ष नगर पंचायत सरायमीर आजमगढ़ को टेलीफोन व मौखिक रूप से आग्रह किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे यह लगता हैं की जिम्मेदार किसी बड़ी व भयावाह बीमारी फैलने का इन्तेजार कर रहे हैं।


अब देखना यह हैं की कुम्भ करणी नींद से जिम्मेदार कब जागते हैं और पशु चिकित्सालय परिसर सरायमीर गन्दगी के झाम से कब निदान पाता हैं।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment