Sunday, 6 April 2025

आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच


 आजमगढ़ सिधारी प्रॉपर्टी डीलर पर विधवा छात्रा ने लगाया उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप


कहा आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है आरोपी


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विधवा महिला, जो विधि की छात्रा है और एक बच्ची की मां भी है, ने राकेश यादव नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौंपा है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने न केवल उससे 5 लाख रुपये ठग लिए, बल्कि उसका पीछा करने, अश्लील टिप्पणी करने और सोशल मीडिया के जरिए पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया है। महिला ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 154/2025 अंतर्गत धारा 74,296,316(2),351(2) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


प्रार्थिनी के अनुसार, राकेश यादव, जो जमीन के खरीद-फरोख्त का काम करता है, उसकी बहन से उसकी दोस्ती के चलते 2019 से परिचय था। राकेश यादव ने उसे 5 लाख रुपये देने पर अच्छा लाभांश देने का वादा किया था। इसके बाद महिला ने अपने पिता और परिवार से पैसे लेकर 20 फरवरी 2024 को राकेश को राशि दी। बदले में राकेश ने कोटक बैंक का एक चेक और नोटरी कराई, लेकिन न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही कोई लाभांश दिया गया। पैसे मांगने पर राकेश ने टालमटोल शुरू कर दी और उल्टे उसे परेशान करना शुरू कर दिया।


महिला का कहना है कि राकेश ने उसका पीछा किया, गलत टिप्पणियां कीं और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर उसे व उसके परिवार को बदनाम किया। उसने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन लोकलाज के चलते FIR दर्ज नहीं कराई। इसके बावजूद राकेश ने पिछले तीन महीनों से फेसबुक और व्हाट्सएप पर परिवार की तस्वीरें डालकर मानसिक प्रताड़ना जारी रखी।


हाल ही में 23 मार्च 2025 को सिधारी मार्केट में राकेश ने फिर उसका पीछा किया, हाथ पकड़ा और अश्लील बातें कीं। महिला ने कहा, "वह मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मैंने पहले भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।" अब उसने थानाध्यक्ष से उचित धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment