फतेहपुर स्पेशल टीम के सिपाही का बार बालाओं संग डांस
ग्राम प्रधान ने भी जमकर दिया साथ, सीओ ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी पुलिस की स्पेशल टीम का एक सिपाही और एक ग्राम प्रधान बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक कस्बे में स्थित गेस्ट हाउस की बताई जा रही है, जहां एक बच्चे के कर्ण छेदन कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस आयोजित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में गांव और आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पुलिस की स्पेशल टीम के कुछ सिपाही भी वहां पहुंचे। इनमें से एक सिपाही डांस का लुत्फ उठाते हुए खुद को रोक नहीं पाया और गमछे से मुंह बांधकर स्टेज पर चढ़ गया। इसके बाद उसने बार बालाओं के साथ घंटों डांस किया। वहीं, एक ग्राम प्रधान भी मंच पर कूद पड़े और जमकर नृत्य किया। इस दौरान बार बालाओं के साथ अभद्रता और नोटों की बरसात की खबरें भी सामने आई हैं।
किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, ‘NEWS9UP’ ने वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ होरीलाल सिंह ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment