Friday, 4 April 2025

आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत बाइक से खेत की तरफ जाते समय नीलगाय से बाइक टकराने से हुआ हादसा


 आजमगढ़ फूलपुर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत


बाइक से खेत की तरफ जाते समय नीलगाय से बाइक टकराने से हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की नीलगाय से टक्कर के कारण मौत हो गई। घटना अम्बारी-फूलपुर रोड पर मुस्तफाबाद गांव के पास सुबह करीब 7 बजे की है। मृतक की पहचान सनोज यादव (36 वर्ष) पुत्र हंसराज यादव के रूप में हुई, जो फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के निवासी थे।


पुलिस के अनुसार, सनोज सुबह अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। मुस्तफाबाद गांव के पास अचानक सड़क किनारे की झाड़ियों से नीलगायों का झुंड सड़क पर आ गया। इस दौरान सनोज की बाइक एक नीलगाय से टकरा गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


 हादसे की सूचना मिलते ही अम्बारी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनोज मुंबई में रहकर अपना व्यवसाय करते थे और जौनपुर जिले के शाहगंज में मकान बनवा रहे थे। इसके देखरेख के लिए वह करीब एक महीने पहले अपने पिता हंसराज के साथ गांव आए थे। उनके परिवार में पत्नी प्रियंका, दो बेटे अंश (15 वर्ष) और अभिषेक (13 वर्ष), मां सुदामा, और छोटा भाई संदीप हैं। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


 फूलपुर कोतवाली के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि नीलगाय से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment