आजमगढ़ शहर कोतवाली में दिनदहाड़े छेड़छाड़ की घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में दिन दहाड़े हुई घटना
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरापट्टी टीचर्स कॉलोनी में एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब युवती सामान लेकर अपने घर की ओर लौट रही थी और वह अपने घर से महज 10 मीटर की दूरी पर थी। इस शर्मनाक घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार युवक युवती के पास से गुजरते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पीड़िता एक मुस्लिम महिला बताई जा रही है। दिन के उजाले में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब आजमगढ़ में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी जिले में कई बार बदमाशों की गुंडागर्दी और छेड़छाड़ की वारदातें सुर्खियों में रह चुकी हैं, जिससे यह साफ होता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बाइक के नंबर और आरोपी की शिनाख्त के लिए तकनीकी सहायता भी लेना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस घटना ने आजमगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े गलियों में इस तरह की वारदातें होना बेहद चिंताजनक है। खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment