Tuesday, 15 April 2025

फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई


 फिरोजाबाद जिस जज ने जारी किया वारंट, उसे ही गिरफ्तार करने निकली पुलिस


लापरवाह दरोगा लाइन हाजिर, जांच सीओ को सौंपी गई



उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की लापरवाही का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां चोरी के मामले में आरोपी राजकुमार उर्फ पप्पू के खिलाफ अपर सिविल जज नगमा खान ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन पुलिस का कमाल देखिए पुलिस वाले वारंट की तामील करने आरोपी के पते पर पहुँच गए और वारंट जारी करने वाली जज यानी नगमा खान को ही ढूंढना शुरू कर दिया. यही नहीं उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर 23 मार्च 2025 को कोर्ट में पेश की और सूचित किया किया आरोपी नगमा खान अपने घर नहीं मिल पाई।


मिली जानकारी के अनुसार दरअसल फिरोजाबाद न्यायालय में अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान की अदालत में चोरी करने और चोरी का माल घर में बरामद होने का मुकदमा विचाराधीन था इस मामले में न्यायालय की ओर से आरोपी पप्पू उर्फ राजकुमार निवासी कोटला रोड के विरुद्ध गैर हाजिर चलने के मामले में कई बार वारंट जारी किए थे. लेकिन, आरोपी राजकुमार के हाजिर न होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।


थाना उत्तर पुलिस के दारोगा बनवारी लाल ने अपनी जांच में वारंटी राजकुमार की जगह अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन नगमा खान को ढूंढना शुरू कर दिया और अंत में दारोगा बनवारी लाल ने कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में लिखा कि वारंट तामील करने के लिए अंकित पते पर नगमा खान को तलाश किया गया लेकिन इस पत्ते पर कोई नहीं मिला।


कोर्ट में दाखिल रिपोर्ट को पढ़ते ही सीनियर डिवीजन सिविल जज नगमा खान हैरान रह गईं, जज ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए इसे बेहद लापरवाही पूर्ण रवैया माना और इस संबंध में आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार और एसपी सौरभ दीक्षित से शिकायत की। जिसके बाद फिरोजाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने इस मामले में दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सदर अरुण चौरसिया को सौंप दी गई है। इस मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल 2025 को नीयत हैं

No comments:

Post a Comment