Tuesday, 1 April 2025

आजमगढ़ दीदारगंज शमशान के पास मिला अधजला शव पुलिस मौके पर पहुंची, शव को लिया कब्जे में, नहीं हो सकी शिनाख्त


 आजमगढ़ दीदारगंज शमशान के पास मिला अधजला शव



पुलिस मौके पर पहुंची, शव को लिया कब्जे में, नहीं हो सकी शिनाख्त



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीरअहमदपुर शाहजादा गांव के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शमशान के समीप सूखी धोबी पोखरी की तलहटी में मंगलवार सुबह एक अज्ञात झुलसा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।


जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह गांव का एक व्यक्ति पोखरी के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर झुलसे हुए शव पर पड़ी। उसने तत्काल डायल 112 और दीदारगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दीदारगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत शमशान के पास एक जला हुआ अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, शव करीब 80 प्रतिशत जल चुका है। शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आस-पास के सभी थानों को सूचना भी दे दी गयी है, जिससे कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

No comments:

Post a Comment