Saturday, 5 April 2025

आजमगढ़ पवई आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा स्कूल, 70 बीघा फसल राख 3 किलो मीटर फैली आग पर मशक्कत के बाद पाया गया काबू


 आजमगढ़ पवई आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा स्कूल, 70 बीघा फसल राख



3 किलो मीटर फैली आग पर मशक्कत के बाद पाया गया काबू



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के सिवान खदरा में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेंहू के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप लेता चला गया। करीब तीन किलो मीटर तक आग पहुंच गई। जो एसबीएस कॉन्वेंट स्कूल तक पहुंच गया। स्कूल के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाने में लगे रहे। वह सबमर्सिबल पंप चलाकर व ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर आग को रोकने में सफल रहे। आग की लपटें स्कूल तक नहीं पहुंच सकी, पल भर की देरी होने से बड़ी जनहानि की घटना हो जाती। वहां मौजूद सुम्हाडीह, पवई व जल्दीपुर गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।


 आग बुझने के करीब 20 मिनट बाद बूढ़नपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इसे लेकर लोगों में काफी रोष था। पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव के सिवान में शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सिवान में आसपास घर न होने के कारण पहले लोगों को जानकारी नहीं हुई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो उधर से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। वह शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व ग्रामीण मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किए लेकिन तब तक आग ने करीब 70 बीघा गेहूं की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। किसानों के सामने उनकी मेहनत राख में मिल गई। इसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं।


 मौके पर लेखपाल पहुंचे और जली हुई फसलों का सीमांकन कर क्षति आंकने में लगे हैं। वहीं, करीब एक घंटा तक तीन किलो मीटर में आग ने तांडव मचाया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। ग्रामीणों की माने तो आग बुझने के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी रोष जताया।

No comments:

Post a Comment