Wednesday, 2 April 2025

आजमगढ़ जीयनपुर सोते समय कुदाल से सिर पर मारकर उतारा था मौत के घाट 24 घंटे में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताई हत्या की वजह


 आजमगढ़ जीयनपुर सोते समय कुदाल से सिर पर मारकर उतारा था मौत के घाट


24 घंटे में हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार


आरोपी ने पुलिस को बताई हत्या की वजह



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।


31 मार्च 2025 की शाम को राकेश (उम्र 27 वर्ष), पुत्र रामदुलारे, निवासी ग्राम खालिसा, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद मऊ, अपने दोस्त शैलेश के घर अपनी गाड़ी से गया था। शैलेश पुत्र अम्बिका, निवासी फैजुल्लाह जहिरुल्लाह, थाना जीयनपुर और उसके परिजनों पर राकेश की हत्या का आरोप लगा। मृतक के पिता रामदुलारे ने 1 अप्रैल 2025 को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शैलेश, उसके भाई, मां और दो बहनों पर हत्या का आरोप लगाया गया। जिसके आधार पर थाना जीयनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। 2 अप्रैल 2025 को सुबह 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शैलेश को फैजुल्लाह जहिरुल्लाह चट्टी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के पीछे प्याज के खेत में झाड़-झंखाड़ के नीचे से हत्या में प्रयुक्त कुदाल, मृतक का मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया गया।


पूछताछ में शैलेश ने बताया कि वह और राकेश टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करते थे। एक साल पहले शैलेश एक लड़की से मोबाइल पर बात करता था और राकेश को भी साथ ले जाता था। बाद में राकेश ने चोरी से उस लड़की का नंबर लिया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इससे नाराज शैलेश ने राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 31 मार्च की रात राकेश को अपने घर बुलाकर, गहरी नींद में सोते वक्त कुदाल से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। शव को कमरे में छोड़कर वह बाहर चला गया और सुबह कुदाल को खेत में छिपाकर भाग गया।

No comments:

Post a Comment