Sunday, 6 April 2025

आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण


 आजमगढ़ पुलिस ने 14 माह में 1555 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए, फोन स्वामियों को सौंपे



हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना, चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद करने का अभियान पिछले 14 माह से जारी है। इस अभियान के तहत मार्च महीने में 109 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रुपये) बरामद किए गए, जिन्हें शनिवार, 6 अप्रैल 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन द्वारा उनके स्वामियों को सौंपा गया।


पुलिस के अनुसार, यह अभियान फरवरी 2024 से शुरू किया गया था, जिसके तहत नागरिक अपने खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराते हैं। इन शिकायतों के आधार पर सीसीटीएनएस प्रभारी, जनपद आजमगढ़ को बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। फरवरी 2024 से फरवरी 2025 तक पुलिस ने कुल 1446 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2 करोड़ 57 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सौंपे। इसके बाद मार्च 2025 में 109 और फोन बरामद किए गए।


कुल मिलाकर, पिछले 14 माह में आजमगढ़ पुलिस ने 1555 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए हैं। वर्ष 2025 में अब तक 327 फोन बरामद हो चुके हैं, जिसमें जनवरी में 111, फरवरी में 107 और मार्च में 109 फोन शामिल हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की सुविधा और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर गुमशुदा फोन को उसके मालिक तक पहुंचाना है। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

No comments:

Post a Comment