फिरोजाबाद भाई की पत्नी का गला काटने के बाद खुद को गोली से उड़ाया
पुलिस को महिला की मोबाइल में मिले कई साक्ष्य
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक व्यक्ति ने छोटे भाई की पत्नी का गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जेठ ने खुद को भी गोली मार ली। महिला की हत्या के 24 घंटे बाद सूनसान स्थान पर खून से लथपथ उसकी लाश बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मुरलीधर में सोमवार की दोपहर महिला कुसुम की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या करने का मामला सामने आया। सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान और कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में मृतक महिला के पति सतीश चंद्र द्वारा थाना सिरसागंज पर अपने सगे भाई आशाराम के विरुद्ध थाना सिरसागंज पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
घटना के बाद से ही आरोपी आशाराम लापता हो गया था। पुलिस को घटनास्थल के पास से महिला का मोबाइल मिला है। जिसमें कई तरह के साक्ष्य मिले हैं। जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी। इसमें जेठ से महिला के संबंध होने की बात सामने आ रही थी। वहीं आज मंगलवार को सराय मुरलीधर से लगभग एक किलो मीटर दूर एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर थाना प्रभारी वैभव कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान हत्यारोपी जेठ आशाराम के रूप में की गई। हत्यारोपी ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया भी पहुंच गए। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हत्यारोपी ने आत्मग्लानि के चलते गोली मारकर आत्महत्या की है।
No comments:
Post a Comment