Monday, 3 March 2025

आजमगढ़/मऊ निजी बस की चपेट में आने से चाचा और भतीजी की हुई मौत सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़/मऊ निजी बस की चपेट में आने से चाचा और भतीजी की हुई मौत



सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जाते समय हुआ हादसा


आजमगढ़/मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र में सोमवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की निजी बस के टक्कर से मौत हो गई। मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के खनिगा अमिला गांव निवासी 20 वर्षीय सोनम सिंह पुत्री राम प्रकाश सिंह 12वीं की छात्रा थी। 


अपने चाचा 47 वर्षीय रामरतन सिंह के साथ सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रही थी। घोसी थाना क्षेत्र के पांडेयपार के पास निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे रामरतन सिंह की मौके पर मौत हो गई। घायल छात्रा सोनम सिंह को मंडलीय अस्पताल आज़मगढ़ में भर्ती कराया गया था। लगभग 11 बजे छात्रा की भी मौत हो गई, छात्रा एक भाई में अकेली थी। वहीं रामरतन सिंह को दो बेटी है।

No comments:

Post a Comment