आजमगढ़ रौनापार नकल सामग्री के साथ महिला सहायक अध्यापक धराई
आगामी परीक्षा के लिए केंद्र डिबार करने की संस्तुति, महिला अध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे इंटरमीडिएट की माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को गृह विज्ञान के पेपर के दौरान सरिता वर्मा सहायक अध्यापक श्री चन्दभानु इण्टर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर जो कि गेट संख्या 15 पर खड़ी थी जैसे ही सचल दस्ता की टीम परीक्षा केन्द्र श्री चन्दभानु इण्टर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर पहुंची तो कक्ष निरीक्षक वहां से भागने लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक सचल दस्ता की महिला सदस्य व परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा कक्ष निरीक्षक की तलाशी लेने पर उसके पास से नकल सामग्री प्राप्त हुई। जिस मामले में सरिता वर्मा सहायक अध्यापक तथा केन्द्र व्यवस्थापक राममिलन सिंह पटेल प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं जिनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने का निर्देश दे दिया गया है। उक्त बातें जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र प्रसाद ने बताई है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की परीक्षा के दौरान सचल दस्ते द्वारा एक महिला कक्ष निरीक्षक को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया था। यह मामला रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुरियापुर नौनीजोर स्थित चंद्रभानु उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां प्रथम पाली में आयोजित इंटर के गृहविज्ञान की परीक्षा में महिला कक्ष निरीक्षक सरिता वर्मा द्वारा छात्रा को नकल कराते सचल दस्ता प्रभारी विरेंद्र प्रताप सिंह ने पकड़ लिया। आरोपित शिक्षका पर अधिनियम 2024 के तहत विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित प्रशासन को सूचना दे दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केन्द्र को आगामी परीक्षा के लिए डिबार करने की संस्तुति भेज दी है।
No comments:
Post a Comment