Sunday, 2 March 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली दहेज लोभियों ने दुल्हन को चौराहे पर लाकर छोड़ा बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग पूरी न होने पर की शर्मनाक हरकत रुला देगी पीड़िता ज्योति सिंह की कहानी, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली दहेज लोभियों ने दुल्हन को चौराहे पर लाकर छोड़ा


बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग पूरी न होने पर की शर्मनाक हरकत


रुला देगी पीड़िता ज्योति सिंह की कहानी, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनमाफिक दहेज ने मिलने पर ससुराल वालों द्वारा पहले प्रताड़ित किया गया, जब मायके वालों द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों द्वारा दुल्हन को शादी के छ: महीने बाद शहर के अग्रसेन चौराहे पर लाकर छोड़ दिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99/2025 अंतर्गत धारा 323,504,498A,3,4 भा0द0स0 दर्ज कर लिया है।


शहर कोतवाली के मातवरगंज निवासी ज्योति सिंह पुत्री स्व० चन्द्रपाल सिंह की शादी 25 अप्रैल 2024 को विजय सिंह पुत्र स्व० महेन्द्रनाथ सिंह निवासी राजपूतनगर नगर कालोनी भिटी (गोरखपुर रोड निकट बालाजी कार वाली गली श्रृंगार पैलेस) थाना कोतवाली, जनपद-मऊ के साथ सम्पन्न हुई थी, दहेज में पांच लाख रूपये, विभिन्न जेवरात सहित अपनी शक्ति के हिसाब से दहेज भी दिया गया।


 सिन्दूरदान के दौरान पति विजय सिंह उर्फ बड़े, ननद अजेता पत्नी अनूप सिंह, विजेता सिंह पत्नी कामेश सिंह, श्वेता पत्नी शालीन सिंह व शादी में आये ननदे के पति अनूप सिंह, कामेश सिंह, शालीन सिंह, मेरे पति का छोटा भाई अजय सिंह व उसकी पत्नी विजेता उर्फ अंशू दहेज में बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग करने लगे। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद शादी सम्पन्न हुई। ससुराल जाने के बाद ससुरालियों द्वारा पुन: उस दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जब मेरे द्वारा इस बात को अपने मायके वालों से बताया गया तो उन्होंने असमर्थता जताते हुए काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और 18 अक्टूबर 2024 को मेरे सारे गहने वगैरह मुझसे लेकर कार में जबरिया बिठाकर मुझे लाकर अग्रसेन चौराहे पर छोड़ दिया। ज्योति सिंह की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने पति विजय सिंह सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment