Friday, 21 March 2025

आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ मेंहनाजपुर अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 2.80 कुन्तल गांजा बरामद



एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनाजपुर पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से ट्रक में लदा हुआ 02 कुन्तल 80 किलोग्राम गांजा, 1450 रुपए नगद, मोबाइल बरामद किया गया है।


मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व स्पेशल टास्क फोर्स वाराणसी यूनिट टीम प्रभारी पुनीत परिहार को बीती रात सूचना मिली कि एक ट्रक थाना खानपुर जिला गाजीपुर की तरफ से मेंहनाजपुर की तरफ आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध है। सूचना पर मुस्तैद टीम द्वारा सम्पूर्ण पुलिस बल के साथ मेंहनाजपुर औड़िहार रोड पर पूरब का पूरा वन्सू राम मास्टर के घर के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। रात करीब 01.40 बजे एक संदिग्ध ट्रक आया जिसे टार्च की रोशनी से इशारा कर रूकवाया गया तथा वाहन चालक से उसका नाम पता पूछते हुए ट्रक में लदे सामान के विषय में पूछताछ की गयी तो बताया कि मेरा नाम भूपेन्द्र कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी कागड़ा घाट ग्राम पलहेच थाना कड़ाघाट जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश है। 


पूछताछ पर उसने बताया कि गाड़ी में प्लास्टिक दाना लोड हैं जिसे असाम से दिल्ली ले जा रहा हूँ। शक होने पर जब यह पूछा गया कि असाम से दिल्ली जाने का मार्ग छोड़कर इधर कहा जा रहे हो, इस पर कुछ देर मौन रहने के बाद बताया कि साहब मुझसे गलती हो गयी है मैने असाम से 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा भी गाड़ी में लाद लिया है। इसके बाद टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और चालक के गाड़ी की तलाशी लेने पर 14 बोरी में 28 पैकेट गांजा कुल (02 कुन्तल 28 किलो ग्राम) गांजा बरामद करते हुए सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त को ट्रक सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द कुमार ने बताया कि यह ट्रक मेरे नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। मैं अपनी गाड़ी में असाम से माल लादकर दिल्ली गाड़ी लेकर जाता हूं। यह माल असाम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल रास्ते में देते हुए मैं दिल्ली चला जाता। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं। आज पहली बार पकड़ा गया हूं।

No comments:

Post a Comment