Wednesday, 26 March 2025

आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य


 आजमगढ़ लालगंज 26 मार्च से 10 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति


जर्जर विद्युत तारों को बदलने का किया जायेगा कार्य



उत्तर प्रदेश , आजमगढ़ 132 केवी लालगंज से निर्गत 33 केवी तरवां, पल्हना के अलावा मेहनाजपुर फीडर पर 26 मार्च से 10 अप्रैल तक जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के तहत प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना है।


 जिससे उक्त तीनों उपकेंद्र क्रमश: तरवां, पल्हना एवं मेहनाजपुर से पोषित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेंगी। उक्त के बाबत उपखंड अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने तक उक्त उपकेंद्र से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी।


 प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए श्री कुमार ने उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया, साथ ही सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। शटडाउन का कार्य अवर अभियंता महमूद अख्तर द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment