आजमगढ़ बिलरियागंज नहर के पास मिला युवती का शव
18 मार्च की सुबह घर से हुई थी लापता
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सीवान में स्थित नहर के पास युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वह संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार सुबह लापता हो गई थी। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनीता यादव उम्र लगभग 21 वर्ष बीते 18 मार्च 2025 को लापता हो गई थी, परिजनों ने इसकी रिपोर्ट बिलरियागंज थाने पर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया था। गुरुवार सुबह लापता युवती का शव रामपुर सिवान के नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने इस मामले में बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/ilaquLTHChw?si=rSu_jh9jwZSXSTCG
https://www.news9up.com/2025/03/blog-post_25.html
No comments:
Post a Comment