Tuesday, 4 March 2025

गोरखपुर लड़की के गले पर चाकू रख मांग में भरा सिंदूर रात को घर में घुसा मनबढ़, कहीं और शादी न करने की दिया धमकी


 गोरखपुर लड़की के गले पर चाकू रख मांग में भरा सिंदूर



रात को घर में घुसा मनबढ़, कहीं और शादी न करने की दिया धमकी



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनबढ़ युवक रविवार की रात में घर में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया। उसने धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। डरी-सहमी युवती ने सोमवार को खजनी थाने पहुंचकर तहरीर दी। खजनी थाने की पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 65/2025 अंतर्गत धारा 333,74,351(3) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। 


खजनी इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को पट्टीदारी में शादी थी। पूरा परिवार उसमें शामिल होने के लिए गया था। वह घर पर अकेली ही पढ़ाई कर रही थी। रात में 11 बजे के लगभग गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा।


विरोध करने पर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर उसने गले पर चाकू रखकर जेब से सिंदूर निकाला और उसकी मांग में भर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस घटना से लड़की बुरी तरह डर गई। घरवालों के लौटने पर लड़की ने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ सोमवार को युवती खजनी थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। युवती का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है, लेकिन लोकलज्जा के डर से उसने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी।


 एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

जौनपुर सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या सुनसान जगह पर शव फेंक भागे बदमाश, मचा कोहराम


 जौनपुर सपा नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या



सुनसान जगह पर शव फेंक भागे बदमाश, मचा कोहराम



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में सोमवार की रात्रि सपा बूथ अध्यक्ष का सुनसान जगह पर शव मिला। गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। हत्या का कारण नहीं पता चल पा रहा है। जानकारी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


 परियावा गांव निवासी राजेश यादव नाटे(50) दूध बेचने का काम करते थे। साथ ही सपा के कार्यकर्ता के तौर पर भी सक्रिय थे। सोमवार की देर रात उनका शव गांव के ही टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे मिला। लोगों ने देखा कि गला धारदार हथियार से काटा गया है।

तत्काल इसकी सूचना परिजनों व लाइन बाजार पुलिस को दी। मौके पर एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा व तमाम अधिकारी पहुंच गए। जहां लोगों से पूछताछ की। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कोई पुरानी रंजिश तो कोई राजनीतिक वर्चस्व की बात कर रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताने की बात कर रही है।


वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बाबत एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जाएगी, विवेचना में सारी चीजे स्पष्ट हो जाएंगी।

Monday, 3 March 2025

आजमगढ़ अहरौला विदाई से पहले खुली वर पक्ष की पोल दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को बनाया बंधक, जमकर हुआ हंगामा दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार


 आजमगढ़ अहरौला विदाई से पहले खुली वर पक्ष की पोल


दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को बनाया बंधक, जमकर हुआ हंगामा


दुल्हन ने ससुराल जाने से किया इनकार


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अहरौला क्षेत्र के इब्राहिमपुर गहजी गांव में शादी में नकली जेवर लाने से नाराज कन्या पक्ष के लोगों ने सोमवार भोर में दूल्हे को बंधक बना लिया। दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच दिनभर पंचायत चली। शाम को साढ़े तीन लाख रुपये देने पर कन्य पक्ष के लोगों ने दूल्हे को छोड़ा। इसके बाद बाराती लौट गए।


जानकारी के अनुसार इब्राहिमपुर गहजी गांव के रहने वाले मुन्ना मद्धेशिया की बेटी माला की शादी मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के चकजाफरी गांव के रहने वाले पिंटू साव के साथ तय हुई थी। पिंटू साव का परिवार हावड़ा पश्चिम बंगाल में रहता है। अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर के रहने वाले श्रवण मद्धेशिया ने शादी में मध्यस्थता की थी। रविवार को हावड़ा से बारात अहरौला के इब्राहिमपुर गांव पहुंची। 


कन्या पक्ष के लोगों ने उत्साह के साथ बारातियों का स्वागत किया। रात में विवाह की रस्में पूरी कराई गईं। सोमवार भोर में विदाई के लिए महिलाएं दुल्हन को जेवर पहना रही थीं। इस दौरान डाल पर चढ़े जेवर के नकली होने की जानकारी हुई। कन्या पक्ष के लोगों ने सराफ को बुलाकर जेवर की जांच कराई। उसने जेवर को नकली बताया। इसके बाद वर और कन्या पक्ष में विवाद होने लगा। जेवर नकली होने पर घरातियों ने बारातियों को रोक लिया। दूल्हा और उसके परिवार के लोगों को बंधक बना लिया। दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया। पूरे दिन पंचायत चलती रही। 


शादी की मध्यस्थता करने वाले श्रवण मद्धेशिया, कन्या पक्ष और वर पक्ष की वार्ता में साढ़े तीन लाख रुपये देने पर समझौता हुआ। कन्या पक्ष के लोगों ने कहा कि रुपये देने के बाद ही दूल्हे को छोड़ा जाएगा। शाम को रुपये देने पर कन्य पक्ष के लोगों ने दूल्हे को छोड़ा। अहरौला थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।

आजमगढ़/मऊ निजी बस की चपेट में आने से चाचा और भतीजी की हुई मौत सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जाते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़/मऊ निजी बस की चपेट में आने से चाचा और भतीजी की हुई मौत



सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जाते समय हुआ हादसा


आजमगढ़/मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र में सोमवार को परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके चाचा की निजी बस के टक्कर से मौत हो गई। मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के खनिगा अमिला गांव निवासी 20 वर्षीय सोनम सिंह पुत्री राम प्रकाश सिंह 12वीं की छात्रा थी। 


अपने चाचा 47 वर्षीय रामरतन सिंह के साथ सोमवार की सुबह बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रही थी। घोसी थाना क्षेत्र के पांडेयपार के पास निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे रामरतन सिंह की मौके पर मौत हो गई। घायल छात्रा सोनम सिंह को मंडलीय अस्पताल आज़मगढ़ में भर्ती कराया गया था। लगभग 11 बजे छात्रा की भी मौत हो गई, छात्रा एक भाई में अकेली थी। वहीं रामरतन सिंह को दो बेटी है।

Sunday, 2 March 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली दहेज लोभियों ने दुल्हन को चौराहे पर लाकर छोड़ा बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग पूरी न होने पर की शर्मनाक हरकत रुला देगी पीड़िता ज्योति सिंह की कहानी, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ शहर कोतवाली दहेज लोभियों ने दुल्हन को चौराहे पर लाकर छोड़ा


बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग पूरी न होने पर की शर्मनाक हरकत


रुला देगी पीड़िता ज्योति सिंह की कहानी, 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि मनमाफिक दहेज ने मिलने पर ससुराल वालों द्वारा पहले प्रताड़ित किया गया, जब मायके वालों द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों द्वारा दुल्हन को शादी के छ: महीने बाद शहर के अग्रसेन चौराहे पर लाकर छोड़ दिया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99/2025 अंतर्गत धारा 323,504,498A,3,4 भा0द0स0 दर्ज कर लिया है।


शहर कोतवाली के मातवरगंज निवासी ज्योति सिंह पुत्री स्व० चन्द्रपाल सिंह की शादी 25 अप्रैल 2024 को विजय सिंह पुत्र स्व० महेन्द्रनाथ सिंह निवासी राजपूतनगर नगर कालोनी भिटी (गोरखपुर रोड निकट बालाजी कार वाली गली श्रृंगार पैलेस) थाना कोतवाली, जनपद-मऊ के साथ सम्पन्न हुई थी, दहेज में पांच लाख रूपये, विभिन्न जेवरात सहित अपनी शक्ति के हिसाब से दहेज भी दिया गया।


 सिन्दूरदान के दौरान पति विजय सिंह उर्फ बड़े, ननद अजेता पत्नी अनूप सिंह, विजेता सिंह पत्नी कामेश सिंह, श्वेता पत्नी शालीन सिंह व शादी में आये ननदे के पति अनूप सिंह, कामेश सिंह, शालीन सिंह, मेरे पति का छोटा भाई अजय सिंह व उसकी पत्नी विजेता उर्फ अंशू दहेज में बुलेट गाड़ी और 5 लाख रुपए कैश की मांग करने लगे। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद शादी सम्पन्न हुई। ससुराल जाने के बाद ससुरालियों द्वारा पुन: उस दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। जब मेरे द्वारा इस बात को अपने मायके वालों से बताया गया तो उन्होंने असमर्थता जताते हुए काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल वाले नहीं माने और 18 अक्टूबर 2024 को मेरे सारे गहने वगैरह मुझसे लेकर कार में जबरिया बिठाकर मुझे लाकर अग्रसेन चौराहे पर छोड़ दिया। ज्योति सिंह की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने पति विजय सिंह सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा जब तक मैं जिंदा हूं... आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, उत्तराधिकारी को लेकर कही यह बात


 लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा जब तक मैं जिंदा हूं...



आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, उत्तराधिकारी को लेकर कही यह बात



लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कभी राज करने वाली बसपा में आज घमासान चल रहा है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ के निष्कासन के बाद उनका यह दूसरा बड़ा फैसला है। वहीं आकाश के भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को बड़ी जिम्मेदारी दी। दोनों को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है। इस मौके पर मायावती ने कहा कि अब मेरे जिंदा रहने तक कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। पार्टी और मूवमेंट के हित में रिश्ते नातों का कोई महत्व नहीं है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। जिस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए पार्टी व मूवमेन्ट पहले है। भाई-बहन व उनके बच्चे तथा अन्य रिश्ते नाते आदि सभी बाद में हैं। मायावती ने कहा कि आनन्द कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।


मायावती ने कहा कि आनन्द कुमार के बारे में मैं यह भी अवगत कराना चाहती हूं कि वर्तमान में बदले हुए हालात में, पार्टी व मूवमेन्ट के हित में अब इन्होंने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है ताकि अशोक सिद्धार्थ की तरह अब आगे कभी भी अपनी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान आदि ना हो सके।


मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ को, जो आकाश आनन्द के ससुर भी है, उसे अब पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पार्टी से निकाल कर बाहर किया है जिसने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर इसे कमजोर करने का घिनौना कार्य किया है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। यह सब उनकी लड़के की शादी में भी देखने के लिए मिला है। जहां तक इस मामले में आकाश आनन्द का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ इनकी शादी हुई है। अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद उस लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है तथा आकाश पर भी उसकी लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है तो यह सब भी अब हमें काफी गम्भीरता से देखना होगा जो अभी तक कतई भी पॉजिटिव नहीं लग रहा है। ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में आकाश आनन्द को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है। जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से इसका ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार है, जिसने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आकाश आनन्द के पोलिटिकल कैरियर को भी खराब कर दिया है।


इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने पार्टी के लोगों को यह भी विश्वास दिलाया है कि जब तक मैं जिन्दा रहूंगी तो तब तक मैं अपनी आखिरी सांस तक भी अपनी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने का हर सम्भव पूरा-पूरा प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान कमियों को दूर करके आगे के पार्टी कार्यक्रमों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।


बसपा सुप्रीमो ने मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बावजूद समाजवादी पार्टी की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इसके लिए सपा किसको ज़िम्मेदार ठहराएगी क्योंकि पिछले उपचनुाव में पार्टी की हार के लिए सपा ने बसपा को जिम्मेदार ठहराने का मिथ्या प्रचार किया था। जबकि कुल मिलाकर, सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और भाजपा व अन्य जातिवादी पार्टियों को केवल अम्बेडकरवादी नीति व सिद्धान्त वाली बसपा ही पराजित कर सकती है, यह बात पूरे देश के सर्वसमाज के लोगों को जरूर समझना चाहिए। किसको ज़िम्मेदार ठहराएगी क्योंकि पिछले उपचनुाव में पार्टी की हार के लिए सपा ने बसपा को जिम्मेदार ठहराने का मिथ्या प्रचार किया था। जबकि कुल मिलाकर, सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और भाजपा व अन्य जातिवादी पार्टियों को केवल अम्बेडकरवादी नीति व सिद्धान्त वाली बसपा ही पराजित कर सकती है, यह बात पूरे देश के सर्वसमाज के लोगों को जरूर समझना चाहिए।

आजमगढ़ बरदह हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारात, 2 की हुई मौत, दूल्हा बेहोश


 आजमगढ़ बरदह हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारात, 2 की हुई मौत, दूल्हा बेहोश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रोड लाइट रथ का गमला उठाये दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से पूरी शादी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।


 मिली जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव मे लालचंद सरोज के घर आई थी। तय समय पर बारात पहुंची बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई। रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे बारात अभी कुछ ही दूर पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुरी तरीके से झुलस गए। 


जवाहर नगर वार्ड मेहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 वर्ष पुत्र बालकिशन व मंगरु 25 वर्ष पुत्र राजाराम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई। चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। सूचना पर पहुंची बरदह पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Saturday, 1 March 2025

आगरा ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, 4 की हुई मौत 12 घायल तेज गति होने के चलते ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खोया


 आगरा ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, 4 की हुई मौत 12 घायल



तेज गति होने के चलते ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खोया



उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार, आगरा के फतेहाबाद थाना इलाके में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के डबल डेकर बस पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए। ये बस बनारस से आगरा की ओर आ रही थी। एक साइड से बस के परखच्चे उड़ गए।


बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर बस तेज गति से चल रही थी। अचानक ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक में टक्कर लगने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया।


जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। अचानक एक जोरदार झटका लगा। आगे की सीटों पर बैठे लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पीछे बैठे लोगों को चोट आई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर क्षतिग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को निकाला।

आजमगढ़ रौनापार नकल सामग्री के साथ महिला सहायक अध्यापक धराई आगामी परीक्षा के लिए केंद्र डिबार करने की संस्तुति, महिला अध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश


 आजमगढ़ रौनापार नकल सामग्री के साथ महिला सहायक अध्यापक धराई



आगामी परीक्षा के लिए केंद्र डिबार करने की संस्तुति, महिला अध्यापक पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे इंटरमीडिएट की माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को गृह विज्ञान के पेपर के दौरान सरिता वर्मा सहायक अध्यापक श्री चन्दभानु इण्टर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर जो कि गेट संख्या 15 पर खड़ी थी जैसे ही सचल दस्ता की टीम परीक्षा केन्द्र श्री चन्दभानु इण्टर कालेज मसुरियापुर नैनीजोर पहुंची तो कक्ष निरीक्षक वहां से भागने लगी। 


मिली जानकारी के मुताबिक सचल दस्ता की महिला सदस्य व परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा कक्ष निरीक्षक की तलाशी लेने पर उसके पास से नकल सामग्री प्राप्त हुई। जिस मामले में सरिता वर्मा सहायक अध्यापक तथा केन्द्र व्यवस्थापक राममिलन सिंह पटेल प्रथम दृष्टया दोषी प्रतीत हो रहे हैं जिनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने का निर्देश दे दिया गया है। उक्त बातें जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र प्रसाद ने बताई है।


ज्ञात हो कि शुक्रवार की परीक्षा के दौरान सचल दस्ते द्वारा एक महिला कक्ष निरीक्षक को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया था। यह मामला रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुरियापुर नौनीजोर स्थित चंद्रभानु उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां प्रथम पाली में आयोजित इंटर के गृहविज्ञान की परीक्षा में महिला कक्ष निरीक्षक सरिता वर्मा द्वारा छात्रा को नकल कराते सचल दस्ता प्रभारी विरेंद्र प्रताप सिंह ने पकड़ लिया। आरोपित शिक्षका पर अधिनियम 2024 के तहत विभागीय कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित प्रशासन को सूचना दे दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केन्द्र को आगामी परीक्षा के लिए डिबार करने की संस्तुति भेज दी है।