Monday, 24 February 2025

आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए दी सहायता गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा : शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली


 आजमगढ़ सपा MLC गुड्डू जमाली ने मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए दी सहायता



गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा : शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले मे समाजवादी पार्टी के नेता वा विधान परिषद सदस्य (MLC) शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्व विधायक मुबारकपुर ने अपने आजमगढ़ आवास से विभिन्न गांव वा क्षेत्र के असहाय गरीब मरीजों के इलाज व गरीब बच्चियों की शादी के लिए चेक द्वार एक लाख सैंतालीस हज़ार की आर्थिक मदद की।


इस दौरान शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे आजीवन निभाता रहूंगा। गरीबों व असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है, मैंने बिना भेदभाव लोगों की हमेशा सेवा की है। मैं हमेशा अपने जिले व अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक पैर पर खड़ा रहता हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि राजनीति में आने का मेरा उद्देश्य गरीब कमजोर जनता की सेवा करना है न कि राजनीति से कोई लाभ लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह, (ईश्वर) का शुक्र है कि लोग मुझे इस लायक समझते हैं और यह उनका एहसान है कि मुझ पर भरोसा करते हैं।


 चेक पाने वालों में कन्हैया टंडवा 10 हज़ार, हैदर अली करार हुसैन 15 हज़ार, गणेश राजभर प्यारेपुर 15 हज़ार, नौशाद इस्लामपुरा 15 हज़ार, विद्यासागर 7 हज़ार, मोहम्मद अब्बास चंदवक 10 हज़ार, रिजवाना खातून पत्नी शमीम गोछा 10 हज़ार, सलाहुद्दीन चंदवक 5 हज़ार, एकराम सठियांव 5 हज़ार, प्रेमा यादव चकिया 5 हज़ार, अफ़रोज़ आजमगढ़ 15 हज़ार, मोरोकान 15 हज़ार आजमगढ़, एहसान अहमद 10 हज़ार, सरैयाँ मुबारकपुर, बेचा राम मुबारकपुर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment