Thursday, 6 February 2025

आजमगढ़ सरायमीर कब्रिस्तान की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण


 आजमगढ़ सरायमीर कब्रिस्तान की जमीन से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के पवई लाडपुर में बृहस्पतिवार को कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में नायब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग व सहायता से अतिक्रमण हटाया।


 जानकारी के अनुसार निजामाबाद तहसील क्षेत्र के पवई लाडपुर में कब्रिस्तान के जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील पर की थी जिस पर एसडीएम निजामाबाद ने नयाब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई जिस पर नयाब तहसीलदार आदर्श कुमार सिंह व गठित टीम ने कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। बाद में अतिक्रमणकारियों को पाबंद करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।


 सरायमीर थाने की पुलिस ने पवई लाडपुर ग्राम सभा में गुरुवार को ग्रामीणों की मदद से प्रशासन ने गुमटियों से कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। कब्रिस्तान की भूमि पर प्रशासन के पहुंचते ही अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान लेकर चलते बने। प्रशासन की सारणी कार्य से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment