Monday, 17 February 2025

आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


 आजमगढ़ रौनापार मार्ग दुर्घटना में शिक्षक की हुई मौत


नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई मोटर साईकिल


निमंत्रण से वापस लौट रहा था घर, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के निवासी युवक नीलगाय बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक लेकर गिर गया, इस दौरान उसे काफी गंभीर चोटें आई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था।


जानकारी के अनुसार तुरकौली निवासी 32 वर्षीय रविंद्र मौर्य शादी के निमंत्रण से घर वापस आ रहा था। अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में वह मोटर साईकिल लेकर गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोटे आयी। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को शाम लगभग 7:30 बजे के करीब रविन्द्र जमुवारी से शादी के निमंत्रण से खाना खाकर आ रहा था कि सामने नीलगाय आ गई। जिसको बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और रविंद्र गिर पड़ा, राहगीरों की सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और रविंद्र को घर लाएं। सुबह ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में लगभग 9 बजे मौत हो गई। 


मृतक 6 भाइयों में छोटा था, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का कार्य करता था। मृतक के पास एक लड़की श्रेया 6 वर्ष व लड़का श्रेयांश 3 वर्ष है। मौत की सूचना सुनते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment