आज़मगढ़ जीयनपुर पुत्री को जहर देकर मारने का पिता ने लगाया आरोप
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को लिया हिरासत में
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन नरहन निवासी व्यक्ति ने पुत्री को जहर देकर युवक पर मारने का लगाया आरोप जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जमीन नरहन निवासी लक्ष्मण चौहान पुत्र चंद्रदेव चौहान ने जीयनपुर कोतवाली पर गुरुवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की शाम को 6 बजे शिवम पुत्र विजय निवासी जमीन नरहन घर पर आया हुआ था इस दौरान अंजलि की माता और परिजन खेत में गए हुए थे, शिवम ने अंजलि को जहर पिला दिया। सूचना पर खेत से परिजन भागे हुए आए और अंजलि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टर ने आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने अंजलि को रात्रि लगभग 10 बजे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह पिता लक्ष्मण चौहान की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शिवम पुत्र विजय को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई।
No comments:
Post a Comment