Sunday, 16 February 2025

आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


 आजमगढ़ सिधारी शाहगढ़ बंद घर में मिला महिला का शव



पुलिस की मौजूदगी में खोला गया दरवाजा, शव पीएम को भेजा


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में मकान में महिला मृत अवस्था में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रीता पाल (63) पत्नी राम जनम पाल अपने मकान शाहगढ़ में अकेली रहती थी। परिजनों को सूचना मिली कि दरवाजा दो दिन से अंदर से बंद है। इस सूचना के बाद परिजन आए और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो रीता पाल मृत अवस्था में मिली। मृतका को एक पुत्र है।


 इस बावत सिधारी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने के चलते चोट से मौत प्रतीत हो रहा है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मौत की असल वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्पष्ट हो जायेगी।

No comments:

Post a Comment