Thursday, 6 February 2025

गोरखपुर सिलनी के पास मिली युवती की सिर कटी लाश नहीं हो सकी पहचान-पुलिस जांच में जुटी


 गोरखपुर सिलनी के पास मिली युवती की सिर कटी लाश


नहीं हो सकी पहचान-पुलिस जांच में जुटी



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हड़कंप मच गया। गगहा के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भलुआन सिलनी पुलिया के पास लावारिश अवस्था में एक युवती का शव मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था। शव से सिर का हिस्सा गायब था। राहगीरों और गांव वालों ने शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। 


मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने के साथ शव की पहचान शुरू कर दी है। गांव वालों से शव के आधार पर पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा गगहा थाने और आस-पास के थानों में लापता या युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट जांची जा रही है।

No comments:

Post a Comment