Saturday, 1 February 2025

मुजफ्फरनगर साली की हत्या के बाद शव को जलाया इन कारणों को लेकर जीजा ने रच डाली खौफनाक साजिश


 मुजफ्फरनगर साली की हत्या के बाद शव को जलाया


इन कारणों को लेकर जीजा ने रच डाली खौफनाक साजिश


उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर में एक युवक ने पत्नी के रहते साली के साथ अवैध संबंध बनाया। जब साली ने शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया तो खौफनाक साजिश रच डाली। साली की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दियाा। पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि साली शादी का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। जीजा का सहयोग करने वाले दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी ऋषिपाल उर्फ भूरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी प्रियंका को 21 जनवरी 2025 को उसका दामाद आशीष निवासी कोल थाना मवाना जिला मेरठ अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले गया था। उसके साथ शुभम व दीपक निवासी मण्डयाई (कमरूद्दीन नगर) थाना सरधना जिला मेरठ भी अपनी मोटरसाइकिल से थे। काफी समय बाद जब वापस नहीं आई तो उसने अपने दामाद से उसके बारे में पूछा। आशीष ने बताया कि उसे रास्ते मे छोड़ दिया था। काफी तलाश करने के पश्चात 23 जनवरी 2025 को बुढ़ाना थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्हें जानकारी हुई कि आरोपी आशीष ने अपने साथियों शुभम व दीपक के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है। ऋषिपाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आशीष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या का राज कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। 


कोतवाली प्रभारी आंनददेव मिश्र ने बताया कि युवती के शव के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके अवैध संबंध साली से बन गए थे। अब वह उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए उसने साली को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके तहत वह अपनी साली को साथ ले गया और उसकी ही चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए उसने शव को जला दिया।

No comments:

Post a Comment