आजमगढ़ रौनापार बहन के देवर पर आया दिल तो युवती ने कर दी बगावत
काली मां को साक्षी मान लिए 7 फेरे, पहनाई वरमाला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें विरोध के बाद अंतत परिजनों को भी हामी भरनी पड़ गई। जब युवती को बहन के देवर से प्रेम हुआ तो उसने सात फेरे लेने के लिए बगावत कर दी। पहले विरोध फिर परिजन भी राजी हो गए, काली माता को साक्षी मानकर प्रेमी युगल शादी के अटूट बंधन में बंध गए। मामला रौनापार थाना क्षेत्र का है।
बताते चले कि संगीता पुत्री राम हरक उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी उसरी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का अपनी बहन अनीता पत्नी राकेश निवासी अजगरा मगरवी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के यहां आना-जाना रहता था इस दौरान संगीता का प्रेम प्रसंग अपनी बहन के देवर मुकेश से हो गया। दोनों लुका छुपी मिलते जुलते थे दोनों के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो दोनों के परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रेमी युगल आपस में शादी के लिए जिद पर अड़े रहे।
मामला रौनापार थाने पर पहुंचा, दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। प्रेमी युगल की जिद के आगे अंततः परिजनों ने भी हामी भर दी। काली माता को साक्षी मानकर मौके पर उपस्थित परिजनों के समक्ष प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां बताकर खुशी का इजहार भी किया।
No comments:
Post a Comment