Friday, 28 February 2025

आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव 5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद


 आजमगढ़ शहर कोतवाली फंदे पर लटका मिला युवक का शव



5 वर्ष पहले पत्नी से हो गया था सम्बन्ध विच्छेद



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


 शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी शुभम सिंह (35) पुत्र स्व0 उदय प्रताप सिंह को शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे मां आशा देवी जगाने गई देखा कि शुभम पंखे के चुल्ले में गमछा से लटक रहा है, जिसकी सूचना परिजन पुलिस को दिये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 


आसपास के लोगों ने बताया कि पत्नी ज्योति सिंह परानपुर सिधारी से पांच वर्ष पहले सम्बन्ध विच्छेद हो चुका था मृतक को एक पुत्र था, पुत्र से मिलने नहीं दिया जा रहा था।

No comments:

Post a Comment