आजमगढ़ सिधारी दूल्हा के भाई से 3 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
द्वारपूजा के समय बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव के पास शुक्रवार की रात को दूल्हा के भाई से तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी इंद्रेश विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की शुक्रवार की रात को शादी थी। बारात सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव गई थी। रात करीब नौ बजे बारात के लोग द्वारपूजा के लिए जा रहे थे। दूल्हा के बड़े भाई दिनेश विश्वकर्मा रुपये से भरा बैग लेकर बारातियों के साथ पैदल चल रहे थे।
इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश आये। उन्होंने दूल्हा के भाई से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दिनेश ने बताया कि बैग में करीब तीन लाख रुपये थे। रुपये की छिनैती होने के बाद अफरा तफरी मच गई। शादी की खुशियों में सन्नाटा छा गया।
बारातियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दूल्हा के भाई से छिनैती की सूचना मिलते ही एसपी हेमराज मीना, सीओ सिटी गौरव शर्मा, सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
No comments:
Post a Comment