Thursday, 27 February 2025

आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ जहानागंज पैमाइश के दौरान सपा नेता पर हमला



थाने में नहीं हुई सुनवाई तो एसएसपी से लगाई गुहार


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उत्तर प्रदेश ,आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए लिखित तहरीर में सपा नेता दीपचन्द विशारत पुत्र स्व० स्वरुप ग्राम पोस्ट कारीसाथ, थाना जहानागंज, आजमगढ़ ने बताया कि मैं अनुसूचित जाति का सदस्य हूं। 


मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि 9 फरवरी 2025 को समय 11 बजे सुबह थाना दिवस के प्रार्थना पत्र के आधार पर पैमाईश के लिए लेखपाल मौके पर आये, परन्तु कुछ अपराधिक तत्व अजीत सिंह उर्फ बबलू व अरविन्द सिंह उर्फ रवि पुत्रगण कैलाश तथा अन्य कैलाश आदि आए और मुझे भद्दी गालियां तथा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। इस दौरान मौके पर उपस्थित निलेश सिंह पुत्र स्व० कमला सिंह ग्राम तुलसीपुर व साधु सरन यादव पुत्र छोटू याद ग्राम कारीसाथ व संजय राय पुत्र संकठा राय ग्राम बरहतरि जगदीशपुर मौके पर बीच बचाव करके बचाये। उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।


 पीड़ित ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जहानागंज को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई वैधानिक कार्यवाही नही की गयी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जहानागंज थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment