Wednesday, 12 February 2025

आजमगढ़ सिधारी 35 लाख की कीमत का गांजा बरामद ट्रक के साथ अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे


 आजमगढ़ सिधारी 35 लाख की कीमत का गांजा बरामद



ट्रक के साथ अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे



आजमगढ़ जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 35 लाख के कीमत के 221.820 किग्रा गांजा और घटना में प्रयुक्त एक ट्रक के साथ हिरासत में लिया। स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार सिंह की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रहा है उसमें कुछ संदिग्ध है। इस सूचना पर पुलिस ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग करने लगी थी, थोड़ी आते हुए एक ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनोज यादव पुत्र स्व० श्रीनाथ यादव निवासी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष बताया। आगे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी गाड़ी में तीन बोरों में गांजा है जिसकी जानकारी होने पर तत्काल राजपत्रित अधिकारी को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया और आवश्यक कार्यवाही करते हुए गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल 22 बण्डल लगभग 221.820 किग्रा का गांजा प्राप्त हुआ। आरोपी को समय लगभग 3 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।


 आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गाड़ी ट्रक मेरे भाई मौनु यादव पुत्र श्रीनाथ यादव के नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए मैने अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया। मैं सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले आता हूं। यह माल असम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल सौरभ सिंह पुत्र गिरीश सिंह निवासी प्रभुटण्डा थाना रानीपुर जनपद मऊ का है। वह असम में माल लदवा देते हैं और मेरे गाड़ी मे तेल डलवा देते हैं उसके बाद मैं उसके बताये स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर आता हूं तब वह वहां आकर अपना माल लेकर चले जाते हैं। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं। आज पहली बार पकड़ा गया हूं। हम दोनों लोग मिलकर गांजा का कारोबार करते है और जो लाभ मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं।

No comments:

Post a Comment