Wednesday, 12 February 2025

हमीरपुर एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर दंपति ने लगाई फांसी 2 वर्ष पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम


 हमीरपुर एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर दंपति ने लगाई फांसी



2 वर्ष पहले हुई थी शादी, परिवार में छाया मातम



उत्तर प्रदेश ,हमीरपुर मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव में दंपती ने एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर आई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 


बिहूनी खुर्द ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि गांव निवासी छुन्ना (27) पुत्र काशीप्रसाद खंगार व उसकी पत्नी समीक्षा (25) ने आपसी विवाद के चलते मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अपने ही घर में कमरे की छत की कुंडी से एक ही साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया कि मृतक दंपती का पूरा परिवार ईंट भट्टा पर रहकर मजदूरी करते हैं। जिस समय घटना हुई उस समय घर पर केवल पति पत्नी ही थे। दोनों की दो वर्ष पहले शादी हुई थी जिसके बाद अभी तक कोई संतान नहीं है। घटना की जानकारी तब हुई जब एक पड़ोसी का बच्चा खेलते खेलते छुन्ना के घर गया तो उसने अंदर जाकर कमरे में दोनों दंपति को लटकते देखा और शोर मचाते हुए वह बाहर भागा। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी स्पष्ट नहीं है कि दंपती किस वजह से ऐसा कदम उठाया है।

No comments:

Post a Comment