Saturday, 1 February 2025

आजमगढ़ महराजगंज संदिग्ध परिस्थितियों में मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख की पुत्री की हुई मौत मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, 5 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ महराजगंज संदिग्ध परिस्थितियों में मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख की पुत्री की हुई मौत



मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, 5 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव में ब्याही मिजार्पुर ब्लॉक प्रमुख के पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। 


जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवपार गांव निवासी फिरती देवी वर्तमान में आजमगढ़ जनपद के मिजार्पुर ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख है उनके पति शम्भूनाथ यादव उर्फ साधु यादव भी ब्लॉक प्रमुख रह चुके है। उन्होंने अपनी पुत्री 28 वर्षीय पूजा यादव की शादी 16 फरवरी 2020 को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव निवासी रामबहादुर यादव पुत्र अयोध्या यादव के साथ किये थे। 


शनिवार को मायके वालों को सूचना मिली की पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसकी जानकारी होने के बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा की पूजा का शव नीचे पड़ा हुआ है। जिस पर मायके वालों ने शंका जताई की उसने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गयी है। वही इस मामले में मृतका के भाई भाजपा नेता बलवंत यादव ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसके बहन की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। कुछ साल तक तो मामला ठीक चला लेकिन फिर ससुराल के लोग पूजा को प्रताड़ित करने लगे जिसकी शिकयत मिल रही थी लेकिन पारिवारिक मामला होने के कारण हम लोग उसे समझा देते थे।


 शुक्रवार शाम को पूजा का फोन आया की उसके साथ मारपीट की गयी है। और शनिवार सुबह उसके मौत की सूचना आ गई। बलवंत ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज में चार पहिया गाड़ी, दस लाख रुपये और जेवरात की मांग कर रहे थे और उसकी बहन को लगातार इसके लिए प्रताड़ित भी कर रहे थे। इस कारण उन लोगों ने उसकी हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किये। मृतका का पति नैनीताल रेलवे में काठ गोदाम में काम करते है और अभी दो दिन पूर्व ही वह घर से गए है। इस मामले में बलवंत ने दहेज हत्या का आरोप लगते हुए थाने में तहरीर दे है।


 तहरीर में बलवंत यादव ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति राम बहादुर यादव, ससुर अयोध्या यादव, सास सेवाती यादव, ननद अंतिमा व पूनम यादव के साथ ही देवर हरिराम यादव दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। वही इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें से पांच को हिरासत में ले लिया गया है। छठवें व्यक्ति की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी। आगे जो भी तथ्य जांच में आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ 3 हत्यारोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा अवैध संबंध में हुई हत्या के मुकदमे में कोर्ट ने सुनाई सजा


 आजमगढ़ 3 हत्यारोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा 



अवैध संबंध में हुई हत्या के मुकदमे में कोर्ट ने सुनाई सजा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे अवैध संबंध में हुई हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को पच्चीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 3 जैनेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने शनिवार को सुनाया।


 अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा इरफान निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पिता चुन्नू कसाई 12 मई 2005 की शाम गांव के बाहर ईदगाह बाजार तक गए और पूरी रात नहीं लौटे। दूसरे दिन आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव के सीवान में चुन्नू कसाई का शव बरामद किया गया। थाने पर दी गई शिकायत में इरफान ने बताया कि उसके पिता चुन्नू कसाई और महेंद्र यादव निवासी जमालपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का एक महिला के यहां आना-जाना था। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि चुन्नू कसाई का मुड़ियार की मीना देवी और चितरावल निवासिनी सुषमा से अवैध संबंध था। 


सुषमा, मीना के कहने पर महेंद्र यादव ने चुन्नू कसाई की हत्या करके लाश को कुशमहरा में फेंक दी थी। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक कुमार मिश्रा ने वादी मुकदमा समेत कुल नौ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी महेंद्र यादव,सुषमा तथा मीना को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को पच्चीस हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई।

आजमगढ़ रौनापार बहन के देवर पर आया दिल तो युवती ने कर दी बगावत काली मां को साक्षी मान लिए 7 फेरे, पहनाई वरमाला


 आजमगढ़ रौनापार बहन के देवर पर आया दिल तो युवती ने कर दी बगावत



काली मां को साक्षी मान लिए 7 फेरे, पहनाई वरमाला


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें विरोध के बाद अंतत परिजनों को भी हामी भरनी पड़ गई। जब युवती को बहन के देवर से प्रेम हुआ तो उसने सात फेरे लेने के लिए बगावत कर दी। पहले विरोध फिर परिजन भी राजी हो गए, काली माता को साक्षी मानकर प्रेमी युगल शादी के अटूट बंधन में बंध गए। मामला रौनापार थाना क्षेत्र का है।


बताते चले कि संगीता पुत्री राम हरक उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी उसरी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का अपनी बहन अनीता पत्नी राकेश निवासी अजगरा मगरवी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के यहां आना-जाना रहता था इस दौरान संगीता का प्रेम प्रसंग अपनी बहन के देवर मुकेश से हो गया। दोनों लुका छुपी मिलते जुलते थे दोनों के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो दोनों के परिजनों ने इसका विरोध किया लेकिन प्रेमी युगल आपस में शादी के लिए जिद पर अड़े रहे। 


मामला रौनापार थाने पर पहुंचा, दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। प्रेमी युगल की जिद के आगे अंततः परिजनों ने भी हामी भर दी। काली माता को साक्षी मानकर मौके पर उपस्थित परिजनों के समक्ष प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान लोगों ने मिठाइयां बताकर खुशी का इजहार भी किया।

मुजफ्फरनगर साली की हत्या के बाद शव को जलाया इन कारणों को लेकर जीजा ने रच डाली खौफनाक साजिश


 मुजफ्फरनगर साली की हत्या के बाद शव को जलाया


इन कारणों को लेकर जीजा ने रच डाली खौफनाक साजिश


उत्तर प्रदेश, मुजफ्फरनगर में एक युवक ने पत्नी के रहते साली के साथ अवैध संबंध बनाया। जब साली ने शादी करने और साथ रहने का दबाव बनाया तो खौफनाक साजिश रच डाली। साली की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दियाा। पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि साली शादी का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। जीजा का सहयोग करने वाले दो साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी ऋषिपाल उर्फ भूरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 21 वर्षीय बेटी प्रियंका को 21 जनवरी 2025 को उसका दामाद आशीष निवासी कोल थाना मवाना जिला मेरठ अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले गया था। उसके साथ शुभम व दीपक निवासी मण्डयाई (कमरूद्दीन नगर) थाना सरधना जिला मेरठ भी अपनी मोटरसाइकिल से थे। काफी समय बाद जब वापस नहीं आई तो उसने अपने दामाद से उसके बारे में पूछा। आशीष ने बताया कि उसे रास्ते मे छोड़ दिया था। काफी तलाश करने के पश्चात 23 जनवरी 2025 को बुढ़ाना थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्हें जानकारी हुई कि आरोपी आशीष ने अपने साथियों शुभम व दीपक के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है। ऋषिपाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आशीष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या का राज कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सरधना नहर के पास से युवती के शव के जले अवशेष बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। 


कोतवाली प्रभारी आंनददेव मिश्र ने बताया कि युवती के शव के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसके अवैध संबंध साली से बन गए थे। अब वह उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। परिवार बचाने के लिए उसने साली को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके तहत वह अपनी साली को साथ ले गया और उसकी ही चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए उसने शव को जला दिया।