आजमगढ़ सरायमीर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
नगदी समेत भारी मात्रा मे आभूषणों पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच मे जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन रोड पर स्थिति एक मकान मे चोरों ने बीती रात घर मे घुस कर नगदी सहित सोने, चांदी के भारी मात्रा मे जेवरो की चोरी होने की तहरीर पीड़िता ने थाने दी है। घटना स्थल पुलिस बूथ से चन्द कदम की दूरी पर है।
आप को बता दे की बेबी मौर्या पत्नी तीर्थ राज मौर्य मोहल्ला उत्तरी चुड़ीहार थाना व कस्बा सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने सरायमीर थाने दी गयी तहरीर मे बताया की चोरो द्वारा ढाई लाख नकदी समेत लाखों रुपए के आभूषण को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की सोमवार की बीती रात प्रतिदिन की भांति परिवार लगभग रात 12 बजे भोजन कर के बाद सो गए। प्रातः लगभग चार बजे बेबी मौर्या की नींद खुली तो देखा कि कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा व उसके अंदर का लाकर खोला था। उसमें रखा सोने का दो चैन,दो झुमका, कर्धन, एक मानटीका, चांदी का तीन जुड़ी पायल, दो जुड़ी पावजेब, दस जुड़ी मीना, एक मोबाइल व ढ़ाई लाख रुपए नकद किसी ने चोरी कर उठा ले गया।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की घटना की जानकारी होने पर घटनास्थल पर डॉग स्टॉक टीम भी पहुँच कर जाँच की। पुलिस ने बताया कि चोरी संदिग्ध लगती है क्योंकि एक ही मकान में सात भाईयों का परिवार रहता है। जिस कमरा में चोरी होने की घटना बताई जा रही है उसमें चार लोग और उसके बरामदे में दो लोग सोए हुए थे। वहां तक जाने के लिए लगभग चार-पांच दरवाजा हो कर जाना पड़ता है मेन दरवाजा भी बंद था।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment