आजमगढ़ सरायमीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने किया।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के सरायमीर कस्बे के मेन चौक क्षेत्र के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम निजामाबाद ने किया। एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के हाथों से गरीबों को कम्बल देकर शुभारम्भ किया गया। स्वतंत्रता सेनानी इस्माइल पहलवान के परिवार के मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी तरह का कार्यक्रम पिछले वर्ष भी सम्पन्न हुआ था।
सभी वकताओं ने देश की आजादी में वीर जवानों व उनकी कुरबानियों को याद किया कम्बल पाने वालो में गरीब महिल,पुरूष,सभी समुदाय के लोग शामिल थे। कड़ाके की ठंण्ड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे। एसडीएम निजामाबाद को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित करने वालो में सम्भ्रांत लोगो सहित मोहम्मद आजम एडवोकेट अलीग० आदि लोगो द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी प्रबुद्ध लोगो मे चेयरमैन अब्दुर्रहमान उरफ पप्पू पेजर, निजामाबाद बार अध्यक्ष मतई यादव एडवोकेट ,पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट व पूर्व मंत्री रामचेत यादव, राम कुमार सोनी पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद आरिफ प्रधान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन शेर अफगन,ने किया। अन्त में मोहम्मद आजम एडवोकेट ने आऐ हुऐ लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment