Sunday, 19 January 2025

मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा


 मऊ धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई दर्दनाक मौत


मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा



उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में रिहायशी मड़ई में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, तब तक मड़ई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इस घटना में एक साल के मासूम की मौत हो गई। सिलिंडर फटने से मड़ई का मलबा लगभग 100 मीटर दूर तक जा गिरा।


 जानकारी के अनुसार, दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई। आग बुझाने का लोग प्रयास करते इससे पहले ही वहां रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग पूरी मड़ई को अपने जद में ले लिया। इस बीच रामबड़ई की बेटी रविता पत्नी रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का एक इकलौता पुत्र रोहित आग की चपेट में आ गया। घटना के समय वह सो रहा था। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आग में फंसी रविता को स्थानीय लोगों ने आग से बाहर निकाला। 


घटना के समय रामबड़ई और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। वहीं आग लगने की घटना में पांच बकरी के साथ गृहस्थी का करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मधुबन अखिलेश यादव, मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment