Thursday, 16 January 2025

आजमगढ़ कप्तानगंज कार बाइक की भिड़ंत मे 2 युवकों की माैत एक की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम


 आजमगढ़ कप्तानगंज कार बाइक की भिड़ंत मे 2 युवकों की माैत



एक की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बीती रात बाइक व कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28) अपने दोस्त सुरेंद्र (20) व वीरेंद्र (22) के साथ कौड़िया बाजार जा रहे थे। वह जैसे ही बाजार में पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने प्रवीण व सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।


मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। एक ही साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुरेंद्र तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं, प्रवीण एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। वह खेती के काम के लिए मुम्बई से एक माह पूर्व घर आया था।

No comments:

Post a Comment