कानपुर एक महिला ने 2 सब इंस्पेक्टरों से की शादी
एक से दस्तावेजों में जबकि दूसरे से मंडप में लिए 7 फेरे
उत्तर प्रदेश के कानपुर मे पति-पत्नी और वो के किस्से आपने खूब सुने होंगे। ऐसा ही एक किस्सा शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ दिनों पहले पुलिस आयुक्त के सामने भी यह जगजाहिर हो चुका है। पति-पत्नी और वो के इस किस्से में पुलिस जैसे-जैसे विवेचना कर रही है, नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने एक व्यक्ति से दस्तावेजों में शादी की जबकि दूसरे से मंडप में। हैरत की बात यह है कि महिला के दोनों पति दरोगा हैं। एक लखनऊ में तैनात है जबकि दूसरा कानपुर के एक थाने में। पुलिस, शादी के दस्तावेजों के साथ महिला के 10 बैंक खातों की भी जांच कर रही है। इस मामले में लखनऊ में तैनात दरोगा समेत आठ के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कानपुर में तैनात दरोगा ने मुकदमा दर्ज कराया है।
दरोगा का कहना है कि बुलंदशहर की एक युवती से उसकी शादी 17 फरवरी 2024 को मेरठ के मवाना में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है। उसका पूर्व पति दरोगा है और लखनऊ में तैनात है। दोनों ने तीन जुलाई 2019 को पहले आर्य समाज में विवाह किया इसके बाद उसी दिन गाजियाबाद रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी का रजिस्ट्रेशन कराया।
दरोगा का दावा है कि यह दस्तावेज उसके पास है जिसे उसने एसआईटी को भी सौंपा था। ग्वालटोली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि शादी के दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। इसी के आधार पर पहली शादी के होते दूसरी शादी करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है।
महिला के दस खाते बताए जा रहे हैं। अभी तक की विवेचना में एचडीएफसी के दो खातों से 80 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन पुलिस को मिला है। एक खाते से करीब 30 लाख और दूसरे खाते से 50 लाख रुपये महिला ने भेजे हैं। आठ अन्य खातों की पड़ताल पुलिस कर रही है।
No comments:
Post a Comment