Tuesday, 3 December 2024

गोरखपुर शर्मनाक , मां ने लावारिश फेंकी थी नवजात बच्ची, हुई मौत खून के छीटों ने दिखाया मां के घर का पता


 गोरखपुर शर्मनाक , मां ने लावारिश फेंकी थी नवजात बच्ची, हुई मौत


खून के छीटों ने दिखाया मां के घर का पता



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र में सोमवार की सुबह एक लावारिश नवजात मिला था। नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव की ही युवती ने लोक लाज के डर से नवजात को जन्म देकर उसे झाड़ी में फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। 


सोमवार भोर में लगभग पांच बजे गांव की कुछ महिलाओं ने झाड़ी में रोने की आवाज सुनी। देखा तो नवजात बच्ची रो रही थी। महिलाओं ने बच्ची को उठाया। इसी दौरान उनकी नजर अचानक खून के छीटे पर पड़ी। इसके आधार पर वह आगे बढ़ीं तो एक घर के पास खून से ही सने कुछ कपड़े फेंके हुए नजर आए। अंदर जाकर पूछा तो एक महिला ने पहले तो इन्कार कर दिया। थोड़ी देर बाद नवजात को स्वीकार कर अपने साथ ले गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस घर में गई तो एक युवती बिस्तर पर लेटी थी। उसे रक्तस्राव हो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


दोपहर में जिला अस्पताल में रेफर होने के बाद भी परिजन मां-बच्चे को लेकर घर चले गए। जानकारी होने पर फिर घर पर पुलिस पहुंची। दोनों को कौड़ीराम कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर शाम दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों से घर ले जाने का कारण पूछा तो वे बोले कि लोकलाज के डर से कहीं भी जाने में डर लग रहा है। हर जगह नए-नए सवाल लोग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment