Sunday, 1 December 2024

प्रयागराज ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव ने संभाला इस थाने का चार्ज आईपीएस चिराग जैन व अनिल यादव भी बतौर ट्रेनी दे चुके हैं इस थाने में अपनी सेवा


 प्रयागराज ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव ने संभाला इस थाने का चार्ज


आईपीएस चिराग जैन व अनिल यादव भी बतौर ट्रेनी दे चुके हैं इस थाने में अपनी सेवा




उत्तर प्रदेश प्रयागराज घूरपुर थाने में शनिवार को ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव को घूरपुर थाना प्रभारी केशव वर्मा ने चार्ज सौंपा। इस बीच घूरपुर थाना प्रभारी केशव वर्मा ने पीपीएस निकिता श्रीवास्तव को थाने के कार्यालय सहित सभी मालखाने और कंप्यूटर कक्ष सहित थाने के स्टाफ से परिचय कराया। 


बातचीत के दौरान निकिता श्रीवास्तव ने बताया कि वह मूल रूप से देवरिया की रहने वाली हैं। साथ ही बताया कि पिताजी देवरिया जीआईसी में प्रवक्ता हैं। मां साधारण गृहणी और छोटी बहन सुनिधि भी तैयारी कर रही और छोटा भाई बीटेक कर रहा है। उन्होंने सरकार की मंशानुरूप अपराध पर अंकुश लगाने में काम करने की बात कही और क्षेत्रीय लोगों से अपराध मुक्त क्षेत्र होने के लिए सहयोग की मांग की। निकिता के पूर्व घूरपुर थाने मे दो आईपीएस अनिल यादव व चिराग जैन और दो पीपीएस श्वेताभ पांडेय व विमल किशोर मिश्र बतौर ट्रेनी अपनी सेवा दे चुके हैं।

No comments:

Post a Comment