आजमगढ़ सिधारी वाहन चोरी के अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश
रेकी कर वाहन उड़ाने वाले 8 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार को बाग लखरावं पुलिया के पास से अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की सात बाइकें और बाइकों के कुल करीब 12 लाख रुपये कीमत के 118 पार्ट्स बरामद किए हैं। आरोपी चोरी की बाइकों के पार्ट्स अलग अलग कर बेच देते थे। मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह व रोडवेज चौकी प्रभारी लाल बहादुर बिंद मंगलवार को बवाली मोड़ पर मौजूद थे। तभी जरिए मुखबीर सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ बाग लखराव पुलिया के पास कुछ लोग खड़े हैं। पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर जा धमकी।
पुलिस ने तीन बाइकों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अंतर्रजनपदीय चोरों में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महमौनी गांव निवासी मोनू चौहान, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ाइमा मोहल्ला निवासी बबलू चौहान, प्रमोद कुमार, मुनचुन चौहान, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दिघवनिया काजी गांव निवासी कमलेश चौहान, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। आरोपियों की निशानदेही पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ा आइमा गांव निवासी अवधेश चौहान व सठियांव निवासी संजय गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोकिलपार गांव निवासी अर्जुन चौहान व जहानागंज थाना क्षेत्र के इदिलपुर गांव निवासी उग्रसेन चौहान शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ के आठ आरोपी हैं। इसमें छह मुबारकपुर, एक जीयनपुर व एक कप्तानगंज का निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों में प्रमोद व अर्जुन द्वारा गाड़ी की रेकी की जाती थी। इसके बाद बब्लू और माेनू को बताया जाता था जो चोरी कर मुनचुन अंकित व कमलेश के माध्यम से अवधेश चौहान के सठियांव बाजार स्थित गैराज पर लेकर जाकर उसके पार्ट्स को खोल लिया जाता था। इसके बाद उन पार्ट्स को संजय गुप्ता के संठियांव मार्केट के बाहर स्थित कबाड़ की दुकान पर ले जाकर बेच दिया जाता है। इंजन को संजय द्वारा कहीं और बेचकर हम लोगों को पैसा दिया जाता है।
आरोपियों ने बताया कि अर्जुन, उग्रसेन चौहान व राज शर्मा द्वारा भी जीयनपुर, बिलरियागंज, मुबारकपुर व अन्य थानों में भी चोरियां की गई है। इसके बारे में अर्जुन को जानकारी है। वहीं इस गिरोह का मुखिया है। आरोपियों ने जिन बाइकों को चोरी किया था उन बाइकों का मुकदमा अलग-अलग थानों में दर्ज है। इसमें सात कोतवाली, एक मुबारकपुर, एक नई दिल्ली, एक जौनपुर, एक हरियाणा, एक अज्ञात स्थान से चोरी की गई थी। इसके अलावा बिलरियागंज, जीयनपुर में बाइक की चोरी की गई है।
No comments:
Post a Comment