Sunday, 8 December 2024

आजमगढ़ गंभीरपुर एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए चाचा-भतीजा महिलाओं को भी पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 आजमगढ़ गंभीरपुर एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए चाचा-भतीजा



महिलाओं को भी पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में खेत का मेढ़ काटने को लेकर चाचा-भतीजा में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी अंकित मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 444/2024 अंतर्गत धारा 115(2),352,351(2),118(1),3(5) भारतीय न्याय सहिंता (BNS) 2023 पंजीकृत किया है। अंकित मिश्रा का आरोप है कि उसके चाचा संजय मिश्रा से जमीन संबंधी मुकदमे बाजी चल रही है। मुकादमा में कमिश्नर न्यायालय में स्टे कायम है।


आरोप लगाया कि 5 दिसंबर 2024  की सुबह करीब सात बजे चाचा संजय मिश्रा व रामानुज मिश्रा फावड़े से खेत की मेढ़ काट रहे थे, जिसका विरोध अंकित मिश्रा ने किया तो संजय मिश्रा व रामानुज ने उसे गाली देते हुए मारने-पीटने लगे। उसी समय संजय की लड़किया जया, सोनम व अमृता भी आ गई और अंकित मिश्रा को पकड़कर मारने लगी। कई जगह दांत से काट भी लिया। शोर मचाने पर अंकित मिश्रा की मां शीला देवी व भाभी अरिता दुबे दौड़कर आईं और अंकित मिश्रा को बचाने का प्रयास किया तो मुलजिमान भाभी अरिता दुबे भी मारे।


 एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने बताया की गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में मेढ़ काटने को लेकर चाचा-भतीजा के बीच मारपीट हुई है। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment