Tuesday, 3 December 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली 50 हजार रुपये के 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ शहर कोतवाली 50 हजार रुपये के 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली पुलिस और गाजियाबाद एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो 50 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। बताते चलें कि शहर कोतवाली में बीते 19 फरवरी 2024 को सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि 19 फरवरी 2024 की सुबह करीब 10.15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी सुभाष चन्द पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू कर दी।


एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली, विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली को 2 दिसम्बर 2024 को दोपहर 01.16 बजे तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज के कब्जे से 1 अवैध तमन्चा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

No comments:

Post a Comment