Tuesday, 10 December 2024

आजमगढ़ फूलपुर बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत 2 युवक गंभीर रूप से हुए घायल


 आजमगढ़ फूलपुर बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत



2 युवक गंभीर रूप से हुए घायल




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुजारी गंज गांव के पास लखनऊ- बलिया मार्ग पर मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। दो लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।


 फूलपुर कस्बा निवासी मोहम्मद सैफ (19) बाइक से सरायमीर की तरफ से फूलपुर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह पुजारीगंज पहुंचे फूलपुर की तरफ से जा रहे सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी राहुल (22) प्रिंस (17) की बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। बाइकों की टक्कर देख खेत मे काम कर रहे व अगल बगल के दुकानदार घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर लाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद सैफ को जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। राहुल और प्रिंस का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उपचार के दौरान मोहम्मद सैफ(19) पुत्र जलालुद्दीन की मौत हो गयी। मृतक दो भाई तीन बहनो में सबसे बड़ा था। नगर के साड़ी ब्यवसाई की दुकान पर काम करता था।

No comments:

Post a Comment