आजमगढ़ जहानागंज फंदे पर लटका मिला युवती का शव
11वीं की छात्रा थी मृतक, मां ने गांव के युवक पर लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद मे जहानागंज थाना क्षेत्र के सिही गांव में शुक्रवार की शाम घर में युवती का फंदे से लटकता शव देख सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।
जहानागंज के सिही गांव निवासी 19 वर्षीय खुशबू चौधरी क्षेत्र के एक विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी, पिता कुशहर चौधरी मुुंबई में अपने बड़े पुत्र गोविंदा के साथ कपड़ा प्रेस करने का काम करते है। घर पर खुशबू अपनी मां शशिकला और छोटे भाई के साथ रहती थी। घर पर कपड़ा धुलाई का कार्य होने के कारण दोपहर को मां ग्राहक को कपड़ा देने के लिए और छोटा भाई स्कूल गया था। शाम को मां घर लौटी तो देखा कि खुशबू घर में दुपट्टे के सहारे चुल्ले से लटक रही है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और उसे फंदे से नीचे उतारा। स्वजन आनन-फानन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मोर्चरी हाऊस पहुंची मां ने गांव के एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोप लगया कि युवक जेल से छुटकर घर आया है। एक दिन रास्ते में जब खुशबू स्कूल जा रही थी कि उसे बीच रास्ते में रोकर मुकदमें में सुलह-समझौते के लिए धमकी दिया था। मृतिका दो भाईयों में बड़ी थी।
No comments:
Post a Comment