Wednesday, 4 December 2024

आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा फैैक्ट्री का भण्डा फोड़ हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा, कारतूस व निर्माण सामग्री बरामद लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों को भी करते थे कारतूस की सप्लाई, जांच कर होगी कार्रवाई-हेमराज मीना, एसपी


 आजमगढ़ सिधारी अवैध असलहा फैैक्ट्री का भण्डा फोड़



हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा, कारतूस व निर्माण सामग्री बरामद


लाइसेंसधारी शस्त्र धारकों को भी करते थे कारतूस की सप्लाई, जांच कर होगी कार्रवाई-हेमराज मीना, एसपी


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की सिधारी थाना व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त कार्रवाई में जनपद में अवैध असलहा का निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा व कारतूस बनाने के औजार बरामद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एक हिस्ट्रीशीटर सहित पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि लाइसेंस धारी शस्त्र धारक भी इन लोगों से शस्त्र की खरीद करते थे ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।


पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने बताया कि बुधवार को सिधारी पुलिस व स्वाट टीम प्रथम की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर भदुली के मौनी बाबा कुटिया के पास से बसवारी में छापा मारकर रात्रि को लगभग 2:30 बजे अवैध शस्त्र फैक्ट्री के भण्डाफोड़ करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर सहित पाँच को हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी की लाइसेंसी बन्दूक के साथ पांच तमंचा, 68 जिन्दा कारतूस, 69 खोखा कारतूस, एक मैगजीन लोहे का .32 बोर, 1 अर्ध निर्मित तमंचा .315 बोर, 2 अदद मोटर साइकिल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 73 सामान/औजार बरामद किया है।


 गिरफ्तार अभियुक्तों में रविकान्त उर्फ बड़क पुत्र स्व0 अशोक यादव सा0 सर्फुद्दीनपुर सिधारी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके ऊपर लगभग नौ मुकदमें दर्ज हैं। वहीं संजय विश्वकर्मा पुत्र सोहित विश्वकर्मा सा0 आजमबाध थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ पर भी सिधारी थाने में पूर्व में मुकदमें दर्ज हैं। रामविलास चौहान पुत्र स्व0 मोहित चौहान ग्राम बेनपुर अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, पंकज निषाद पुत्र बीरबल निषाद निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। वहीं इस मामले में वांछित अभियुक्त रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ पर आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अलग अलग सुनसान जगहों पर लगभग दो-ढ़ाई साल से कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेते हैं इसके अलावा असलहा तैयार करने में जो सामान लगता है तथा कारतूस हम लोग रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही लहुआ कला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ जो इसी वर्ष गाजीपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है और इस समय गाजीपुर जेल में बन्द है व मुंशी राम पुत्र बैरागी निवासी कोलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से लेते हैं और असलहा तैयार करते हैं। हम लोग मिलकर यहां सुनसान जगह देखकर अपना काम करते थे, असलहा व कारतूस तैयार होने पर पंकज निषाद व रविकान्त उर्फ बड़क तथा मुंशी द्वारा बाइक से जगह जगह जाकर तैयार शस्त्र, कारतूस को अच्छे दामों पर आजमगढ़ व गाजीपुर व अगल बगल के जिलों में बेचा जाता था।

आगरा अय्याशी में डूबी मां ने कलेजे के टुकड़े का करवाया कत्ल देवर संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा


 आगरा अय्याशी में डूबी मां ने कलेजे के टुकड़े का करवाया कत्ल


देवर संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था बेटा



उत्तर प्रदेश के आगरा में मां और चाचा के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। पिनाहट के नया पुरा मोहल्ले में आठ वर्षीय बालक रौनक की हत्या उसके चाचा ने की थी। मिली जानकारी के मुताबिक बालक की मां के साथ अवैध संबंधों के खुलासे के डर से रौनक को चाचा ने मोगरी से सिर पर प्रहार करके मारा। मंगलवार को पुलिस ने रौनक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक रौनक के चाचा व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद चाचा ने रौनक के शव को छत पर रखी करब में छिपा दिया था।


नयापुरा मोहल्ले से 29 नवंबर 2024 की शाम को करन सिंह का आठ वर्षीय बेटा रौनक घर के सामने से लापता हो गया था। सोमवार सुबह रौनक का शव करन सिंह के घर के पीछे गली में बोरे में मिला था। छानबीन के दौरान पुलिस को रौनक के चाचा भानु सिंह की छत पर खून के निशान मिले थे। भानु के घर में सीढ़ी पर खून के निशान से पुलिस को उस पर शक था। भानु सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।


चाचा भानु ने बताया कि बड़े भाई सूरत में कारखाने में काम करते हैं। यहां पर भाभी यशोदा दोनों बेटों के साथ रहती हैं। उसके भाभी यशोदा के साथ चार वर्ष से अवैध संबंध थे। भाई 18 नवंबर 2024 से गांव में हैं। वह शुक्रवार शाम बाजार गए हुए थे। रौनक ने उसे और मां यशोदा को एक साथ देख लिया। दोनों को लगा कि रौनक पिता को बता देगा। जिससे उन्हें रौनक की हत्या करनी पड़ी।


यशोदा ने बेटे को टाफी खरीदने के लिए बाहर भेज दिया। वह रौनक को बहाने से अपने कमरे पर लेकर गया। वहां उसके सिर पर मोगरी से प्रहार करके हत्या कर दी। शव को सीढ़ियों पर रखे ड्रम के ऊपर रखकर बोरा डाल दिया। सीढ़ी पर बहे खून को साफ कर दिया। इस दौरान यशोदा दरवाजे पर खड़ी होकर नजर रखे रही कि कोई बाहर से अंदर न आए। भानु ने शव को अंधेरा होने पर बोरे में बंद करके मंझले भाई रवि के घर की छत पर रखी करब के पीछे छिपा दिया था। इसके आधे घंटे बाद यशोदा ने गांव में बेटे के अपहरण का हल्ला मचा दिया।


मुकदमा दर्ज कराने के बाद चाचा भानु रौनक को तलाशने का नाटक करता रहा। शव कई दिन पुराना होने के चलते उसमें दुर्गध आनी शुरू हो जाती। इसलिए उसे ठिकाने लगाने के लिए यशोदा सोमवार सुबह मोबाइल को चार्जिंग में लगाने के बहाने कमरे से निकल आयी। दोनों ने शव को करब से निकालकर बोरे को रस्सी से बांधा। वह गली में चला गया, यशोदा ने छत से रस्सी की मदद से बोरे को गली में नीचे उतारा था। डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि बालक रौनक की हत्या अवैध संबंधों का राज खुलने के चलते हुई थी। हत्यारोपी यशोदा देवी और भानु सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Tuesday, 3 December 2024

आजमगढ़ शहर कोतवाली 50 हजार रुपये के 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता


 आजमगढ़ शहर कोतवाली 50 हजार रुपये के 2 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


एसटीएफ और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली पुलिस और गाजियाबाद एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो 50 हजार रुपये के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। बताते चलें कि शहर कोतवाली में बीते 19 फरवरी 2024 को सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि 19 फरवरी 2024 की सुबह करीब 10.15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी सुभाष चन्द पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू कर दी।


एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली, विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली को 2 दिसम्बर 2024 को दोपहर 01.16 बजे तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज के कब्जे से 1 अवैध तमन्चा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

जौनपुर थाना मीरगंज,पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार जिनकी निशनदेही पर चोरी के 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का, व टाटा मैजिक गाड़ी बरामद


 

जौनपुर थाना मीरगंज,पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को किया गिरफ्तार 



 जिनकी निशनदेही पर चोरी के 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का, व टाटा मैजिक गाड़ी बरामद



उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में।



थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार यादव,उ0नि0 मुन्नीलाल कन्नौजिया व उ0नि0 शमीम खाँ व मय फोर्स थाना मीरगंज के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर 1- धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज 2- सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा मध्य प्रदेश हालपता पप्पू पासी के मकान में सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज को  दिनांक 02.12.2024  समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया।


 जिनकी निशनदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का बरामद किया गया, जिसमें से थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर दिनांक-19.11.2024 को चोरी किया गया था तथा दिनांक-27.05.2024 को थानाक्षेत्र पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी किया गया था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त-

1. -धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासीग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज

2.  सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्ला कला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान मे सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज


सम्बन्धित मुकदमा-

1. मु0अ0सं0 145/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना मीरगंज जनपद जौनपुर

बरामदगी का विवरण-

1. 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का

2. एक टाटा मैजिक गाड़ी


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 

1-थानाध्यक्ष रमेश कुमार थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 

2-उ0नि0 सुनील कुमार यादव,उ0नि0 मुन्नीलाल कन्नौजिया,उ0नि0 शमीम खाँ थाना मीरगंज जनपद जौनपुर

3 -हे0का0 धर्मेन्द्र पासवान, का0 सुदीप सिंह, का0 उदय प्रताप, का0 पवन चौहान, का0 पवन कुमार, का0 राजू चौहान, का0 रमेन्द्र यादव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर


https://youtu.be/GVYfNGUuBQU?si=VJOY_VWN0DRdDJrl

गोरखपुर शर्मनाक , मां ने लावारिश फेंकी थी नवजात बच्ची, हुई मौत खून के छीटों ने दिखाया मां के घर का पता


 गोरखपुर शर्मनाक , मां ने लावारिश फेंकी थी नवजात बच्ची, हुई मौत


खून के छीटों ने दिखाया मां के घर का पता



उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र में सोमवार की सुबह एक लावारिश नवजात मिला था। नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव की ही युवती ने लोक लाज के डर से नवजात को जन्म देकर उसे झाड़ी में फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। 


सोमवार भोर में लगभग पांच बजे गांव की कुछ महिलाओं ने झाड़ी में रोने की आवाज सुनी। देखा तो नवजात बच्ची रो रही थी। महिलाओं ने बच्ची को उठाया। इसी दौरान उनकी नजर अचानक खून के छीटे पर पड़ी। इसके आधार पर वह आगे बढ़ीं तो एक घर के पास खून से ही सने कुछ कपड़े फेंके हुए नजर आए। अंदर जाकर पूछा तो एक महिला ने पहले तो इन्कार कर दिया। थोड़ी देर बाद नवजात को स्वीकार कर अपने साथ ले गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस घर में गई तो एक युवती बिस्तर पर लेटी थी। उसे रक्तस्राव हो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


दोपहर में जिला अस्पताल में रेफर होने के बाद भी परिजन मां-बच्चे को लेकर घर चले गए। जानकारी होने पर फिर घर पर पुलिस पहुंची। दोनों को कौड़ीराम कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर शाम दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों से घर ले जाने का कारण पूछा तो वे बोले कि लोकलाज के डर से कहीं भी जाने में डर लग रहा है। हर जगह नए-नए सवाल लोग कर रहे हैं।

Monday, 2 December 2024

मुरादाबाद महिला सिपाही से 5 युवकों ने की अभद्रता, धक्का देकर नीचे गिराया गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश


 मुरादाबाद महिला सिपाही से 5 युवकों ने की अभद्रता, धक्का देकर नीचे गिराया


गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में महिला सिपाही के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि घटना उस समय हुई जब वह मकान मालिक के घर जा रही थीं। रास्ते में चक्कर की मिलक तिराहे पर समोसे की दुकान के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और दुर्व्यवहार किया। शिकायत के अनुसार, पांच से छह युवकों ने महिला सिपाही को रोककर उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत में इरफान, सालिम और अन्य को नामजद किया गया है। आरोप है कि इन युवकों ने उन्हें नाली में घसीटकर धक्का दिया और गाली-गलौज की। एक आरोपी ने उसे गलत नियत से छूने और गला दबाने की कोशिश की। हमले के दौरान पीड़िता के सिर को दीवार पर मारा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पेट में भी लात मारी गई।


 शिकायत में बताया गया कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को रोका। पीड़िता के पुलिस में तैनात होने की जानकारी मिलने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1057/2024 अंतर्गत धारा 191(2),115(2),352,76, भारतीय न्याय सहिंता (BNS)2023 दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई


 आजमगढ़ रमाकान्त यादव व 15 अन्य गैंग के रूप में किए गए सूचीबद्ध


हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे मामले में एडीजी वाराणसी जोन ने की कारवाई




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा अभियुक्त रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव निवासी चकगंज अलीशाह सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेन्सी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के चलते इन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गैंग को आईआर (इन्टररेन्ज) स्तर पर सूचीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार इसका कोड नं0- आई0 आर0- 42 होगा।


 इस गैंग में-


(1) रंगेश यादव पुत्र बजरंगी यादव निवासी परतहिया थाना खुटहन जनपद जौनपुर

(2) सूर्यभान पुत्र रामफेर निवासी गुवाई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

(3) पुनित कुमार यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 

(4) रामभोज पुत्र सुग्रिव निवासी समसल्लीपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(5) अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी उदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

(6) मोहम्मद फहीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(7) पंकज यादव पुत्र दयाराम निवासी चकगंज अली थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़

(8) मो0 नदीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(9) मो0 कलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 

(10) मो0 नईम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(11) मो0 सलीम पुत्र मो0 शईद निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(12) सहबाज पुत्र मो0 रियाज निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(13) नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खाना निवासी रूपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़

(14) रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केशकुमार क्षत्रि निवासी सी0के0 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी

(15) जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डा0 नील मोनी निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

गाज़ीपुर चाैथी बार शादी करने पहुंची लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार कई साथी भी पकड़ाए, ऐसे महाठगी की घटना को देते थे अंजाम


 गाज़ीपुर चाैथी बार शादी करने पहुंची लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार



कई साथी भी पकड़ाए, ऐसे महाठगी की घटना को देते थे अंजाम




उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले मे पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दुल्हन बनी युवती चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छो़ड़कर फरार हुई।


फर्जी ढंग से शादी रचाकर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को सदस्यों को गाजीपुर जिले की करीमुद्दीनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिला, चार पुरुष सहित कुल नौ आरोपी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बताया कि फर्जी ढंग से शादी रचा कर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को थाना क्षेत्र के बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव से गिरफ्तार किया गया है। लड़की से शादी करने के लिए मैनपुरी जिले के थाना गन्नाहार क्षेत्र के ग्राम ईश्वरपुर के रहने वाले रूपेश शाक्य पुत्र अशोक सिंह शाक्य और उसके रिश्तेदारों को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में इस गैंग की ओर से बुलाया गया। जहां इस गैंग की ओर से दुल्हन (लड़की) को राजभर बताते हुए फर्जी आधार कार्ड देकर दुल्हा रूपेश से तीस नवंबर को शादी की गई। इसके बदले में फर्जी ढंग से शादी रचाने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग ने वर पक्ष से एक लाख रुपए नगद सहित सोने के मंगलसूत्र लिए। इन्होंने शादी के लिए कपड़े भी वर पक्ष से ख़रीदवाये। 


शादी रचाने के बाद रुपेश शाक्य अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की (दुल्हन) को लेकर जब मैनपुरी जाने के लिए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन गए। तब गैंग के लोगों ने इसपर कहा कि लड़की को ट्रेन से नहीं बस से वह ले जाए। इसके बाद वह लड़की सहित मुहम्मदाबाद बस अड्डा आए। जहां आते ही गैंग लड़की को लेकर फरार हो गया। लड़की के फरार हो जाने के बाद वर पक्ष ने इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुहम्मदाबाद थाने ले गई। जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का है। जिस पर पुलिस ने उन्हें करीमुद्दीनपुर थाने भेज दिया। करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचने के बाद पीड़ित पक्ष ने करीमुद्दीनपुर थाना में इस घटना के संबंध में तहरीर दी। मिली तहरीर के आधार पर थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या  197/2024 अंतर्गत धारा 316(2),319(2),318(4),338,336(3),340(2) भारतीय न्याय सहिंता ( BNS) 2023 दर्ज किया 


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम को ऊचांडीह (खिजिरपुर) थाना करीमुद्दीनपुर से पकड़ा। लड़की के पिता कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार भीम राम,फर्जी बहन रंजना, सोनी उर्फ नजमुनीशा, गीता देवी, फर्जी चाची इंदू देवी को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया गया कि यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है। गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है। गैंग की ओर से शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूटा गया है। इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन और दो कीपैड फोन बरामद किया गया। सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

Sunday, 1 December 2024

आजमगढ़ बरदह पति के खाने में डालती हूं थोड़ा-थोड़ा जहर, वह कुछ दिनों का मेहमान है पीड़ित पति की थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचा न्यायालय कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस


 आजमगढ़ बरदह पति के खाने में डालती हूं थोड़ा-थोड़ा जहर, वह कुछ दिनों का मेहमान है



पीड़ित पति की थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचा न्यायालय

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे पति ने बरदह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन से किसी से बात करते समय बोली कि वो कुछ दिनों का मेहमान है मैं उसके खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर रोज डालती हूं। वह अब बीमार रहता है और अपनी दवा लेने गया है। उसके मरने के बाद उसकी सारी प्रापर्टी हमारी हो जाएगी। फिर मैं सब बेचकर चली आऊंगी। बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गांव निवासी सत्येंद्र राय के पिता की मृत्यु बाल्यावस्था के समय हो गई थी। वहीं, माता कि भी मृत्यु करीब 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। सत्येंद्र राय का पालन-पोषण उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया। वह कुछ दिन पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद पांच बीघा खेत में खेती कर अपना गुजर बसर करने लगे। कुछ लोगों द्वारा साजिश से उसकी शादी तहबरपुर के एक गांव में 26 फरवरी 2024 को करा दी गई।


 विवाह होने के बाद उसकी पत्नी जब घर आई तो वह मारती-पिटती थी। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी और से घंटों बात करती थी। पूछने पर कोई जवाब नहीं देती थी। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खाने में कुछ मिलाकर खिलाती थी। खाना खाने पर कुछ ही देर बाद सत्येंद्र के गले व पेट में दर्द होने लगता था और आवाज भी बैठ जाती थी। इसका वह चिकित्सक से अपना इलाज कराने लगा।


 आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने आलमारी में एक शीशी रख रही थी जिसे वह देख लिया। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मां के सभी जेवरात लेकर चली गई। इस बारे में जब उसने थाने पर शिकायत की तो उसकी किसी ने नहीं सुनी। जिससे परेशान होकर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बरदह थाने में एफआईआर दर्ज की गई। थाना प्रभारी बरदह राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसकी विवेचना चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई होगी।

प्रयागराज ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव ने संभाला इस थाने का चार्ज आईपीएस चिराग जैन व अनिल यादव भी बतौर ट्रेनी दे चुके हैं इस थाने में अपनी सेवा


 प्रयागराज ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव ने संभाला इस थाने का चार्ज


आईपीएस चिराग जैन व अनिल यादव भी बतौर ट्रेनी दे चुके हैं इस थाने में अपनी सेवा




उत्तर प्रदेश प्रयागराज घूरपुर थाने में शनिवार को ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव को घूरपुर थाना प्रभारी केशव वर्मा ने चार्ज सौंपा। इस बीच घूरपुर थाना प्रभारी केशव वर्मा ने पीपीएस निकिता श्रीवास्तव को थाने के कार्यालय सहित सभी मालखाने और कंप्यूटर कक्ष सहित थाने के स्टाफ से परिचय कराया। 


बातचीत के दौरान निकिता श्रीवास्तव ने बताया कि वह मूल रूप से देवरिया की रहने वाली हैं। साथ ही बताया कि पिताजी देवरिया जीआईसी में प्रवक्ता हैं। मां साधारण गृहणी और छोटी बहन सुनिधि भी तैयारी कर रही और छोटा भाई बीटेक कर रहा है। उन्होंने सरकार की मंशानुरूप अपराध पर अंकुश लगाने में काम करने की बात कही और क्षेत्रीय लोगों से अपराध मुक्त क्षेत्र होने के लिए सहयोग की मांग की। निकिता के पूर्व घूरपुर थाने मे दो आईपीएस अनिल यादव व चिराग जैन और दो पीपीएस श्वेताभ पांडेय व विमल किशोर मिश्र बतौर ट्रेनी अपनी सेवा दे चुके हैं।