Tuesday, 31 December 2024

उत्तर प्रदेश मे 52 आईपीएस का हुआ प्रमोशन, 9 बनाए गए आईजी नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है। 2010-2011 बैच के 26 आईपीएस बने डीआईजी


 उत्तर प्रदेश मे 52 आईपीएस का हुआ प्रमोशन, 9 बनाए गए आईजी


नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है।


2010-2011 बैच के 26 आईपीएस बने डीआईजी


उत्तर प्रदेश लखनऊ नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है। बीती 21 दिसंबर 2024 को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई थी, राज्यपाल की अनुमति के बाद इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया। मंगलवार को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत के सेवानिवृत्त होने के बाद एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा (1992 बैच) को डीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

वहीं दूसरी ओर वर्ष 2000 बैच के तीन अफसरों को एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय और आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं। वहीं वर्ष 2007 बैच के 9 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी से आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश सिंह और गीता सिंह शामिल हैं।


इसी तरह वर्ष 2011 बैच के 25 आईपीएस को एसएसपी से डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें शैलेश कुमार पांडेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देवरंजन वर्मा, राजेश एस., हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्य कांत त्रिपाठी, विकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, अरविंद कुमार मौर्य, रामबदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चंद्र शाक्य और ह्यदेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के डॉ. धर्मवीर सिंह को भी डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है।


इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इनमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन अय्यर शामिल हैं।

प्रदेश पुलिस के 25 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को ज्येष्ठता के आधार पर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की संस्तुति के बाद पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया। इसके अलावा 204 मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नत किया गया है। ये पदोन्नति चयन वर्ष 2024 की रिक्तियों के सापेक्ष की गई हैं।


वहीं दूसरी ओर मंगलवार को डीजी सीबीसीआईडी एसएन साबत, डीआईजी बाबू राम और डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त हो गए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। वहीं 10 पीपीएस अधिकारी भी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनमें एएसपी डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी एसपी राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, कुलदीप तिवारी, अजय कुमार चौहान, जगदीश कुमार, प्रियतोष त्रिपाठी, राज बहादुर सिंह और हरि नारायण मिश्रा शामिल हैं।

आजमगढ़ सरायमीर खेत में लिखी जा रही थीं कॉपियां, उड़ाका दल ने दौड़ाया थाने पर घंटों चलती रही पंचायत, परीक्षा निरस्त होने की संभावना


 आजमगढ़ सरायमीर खेत में लिखी जा रही थीं कॉपियां, उड़ाका दल ने दौड़ाया


थाने पर घंटों चलती रही पंचायत, परीक्षा निरस्त होने की संभावना




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे उड़ाका दल की टीम ने सोमवार को राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में छापा मारा। टीम ने खेत में लिखी जा रही बीए व बीएससी की कॉपियां पकड़ीं। कॉपियां लिखने वाले टीम को देखकर भागने लगे। उन्हें उड़ाका दल ने दौड़ा लिया। उड़ाका दल व स्कूल संचालक देर शाम तक सरायमीर थाने पर जुटे रहे। घंटों पंचायत होती रही।


 कुलसचिव ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले में बीए, बीएससी की परीक्षा चल रही है। सोमवार को शाम की पाली में केंद्रों पर परीक्षा चल रही थी। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए उड़ाका दल भी केंद्रों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहा था। टीम राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में पहुंची। इस दौरान कॉपियों का मिलान कराया तो कम पाई गईं। टीम ने कॉलेज के पीछे देखा तो कुछ लोग खेत में कॉपियां लिख रहे थे। टीम ने दौड़ाया तो वे लोग कॉपियां फेंककर भागने लगे। टीम ने कुछ कॉपियां खेत से बरामद कीं। टीम संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सरायमीर थाने पर पहुंची। देर शाम तक कोई तहरीर नहीं पड़ सकी थी। थाने पर घंटों पंचायत चलती रही।


विशेश्वर प्रसाद, कुलसचिव, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ ने बताया कि राजपति यादव महाविद्यालय नरईपुर सरायमीर में सामूहिक नकल करते हुए पाया गया। केंद्र को डीबार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को परीक्षा संचालन समिति के समक्ष रखा जाएगा। हो सकता है परीक्षा निरस्त कर दुबारा परीक्षा कराई जाए।

आजमगढ़ फूलपुर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 2 की मौत धान क्रय केंद्र पर मजदूरी करते थे दोनों, घर लौटते समय हुआ हादसा


 आजमगढ़ फूलपुर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 2 की मौत 



धान क्रय केंद्र पर मजदूरी करते थे दोनों, घर लौटते समय हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहजेरपुर माहुल रोड पर कार की चपेट में आने से धान क्रय केंद्र पर कार्य कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय दोनों मजदूर धान क्रय केंद्र से शाम लगभग साढ़े सात बजे शाम को घर जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर आई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को ड्राइवर के साथ हिरासत में ले लिया है। 


सूचना के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर निवासी भीम ( 28) पुत्र स्व महाजन और इसी कोतवाली क्षेत्र के ऊंटवा गांव निवासी वेद प्रकाश यादव (60) पुत्र मुन्नार यादव दोनों फूलपुर के पास शाहजेर स्थित धान क्रय केंद्र पर मजदूरी करते थे। सोमवार शाम को दोनों साइकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे माहुल रोड पर शाहजेरपुर गांव के पहुंचे थे कि इसी बीच माहुल की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कर सड़क किनारे एक मकान की सीढ़ी में जा टकराई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 


आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भीम के दो लड़का एक लड़की है, वहीं मृतक वेद प्रकाश के पास एक लड़का, तीन लड़की है। बताया जा रहा है कि कार को ग्राम पंचायत बक्सपुर मेजवा ब्लाक फूलपुर जनपद आजमगढ़ की महिला ग्राम प्रधान अनिता गोड़ का पुत्र अर्जुन चला रहा था वह शराब के नशे में धुत था, कार में सवार उसके और साथी घटना के बाद फरार हो गए। अर्जुन को पकड़ लिया गया है।

आजमगढ़ 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के ये स्कूल


 आजमगढ़ 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के ये स्कूल



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उप्र बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है।


जिसके क्रम में जनपद आजमगढ़ के समस्त परिषदीय व मान्यता प्राप्त हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक 31 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। बीएसए ने उक्त आदेश का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।


Monday, 30 December 2024

आजमगढ़ गंभीरपुर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, मुख्य अभियुक्त फरार गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की घटना में था शामिल


 आजमगढ़ गंभीरपुर पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, मुख्य अभियुक्त फरार



गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी को गोली मारने की घटना में था शामिल




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की गंभीरपुर थाना पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। यह बदमाश रविवार को रात सर्राफा व्यापारी से लूट के दौरान फायरिंग मामले में शामिल था। गंभीरपुर पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 459/2024 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।


 अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सुबह बाईपास पुलिया गंभीरपुर में पुलिस मुठभेड़ हुई है जिसमें फरदीन नाम के बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, यह बदमाश रविवार शाम हुई सोनार से लूट और फायरिंग की घटना में शामिल था, इसका साथी जब दुकान में फायरिंग कर बाहर आया तो यह बदमाश मोटर साइकिल पर उसका इंतजार कर रहा था। वहा से अपने साथी को लेकर मौके से फरार हो गया। इस बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है इसका साथी भागने में सफल रहा है। पुलिस टीम प्रयास कर रही है शीघ्र ही भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


बताते चले के जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे।


https://youtu.be/d5ZgxhrVG-Y?si=8dFnjy3RwCoBKXqK

आजमगढ़ जीयनपुर प्रेम विवाह के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी एक सप्ताह पूर्व गांव के मंदिर में प्रेमी के साथ रचाई थी शादी


 आजमगढ़ जीयनपुर प्रेम विवाह के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी



एक सप्ताह पूर्व गांव के मंदिर में प्रेमी के साथ रचाई थी शादी




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी प्रेमी के साथ प्रेमिका ने एक सप्ताह पूर्व मंदिर में शादी रचाई, इसके बाद वह अपनी ससुराल चली गई। शनिवार की रात्रि मे प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।


जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जनपद के बरगदिया गुलौली थाना मोहम्दी खीरी निवासी सोनी पुत्री फूलचंद दिल्ली के एक निजी कंपनी मे काम करती थी, इस दौरान 2 साल पूर्व दीपक पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मझौवा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद प्रेमी दीपक अपनी प्रेमिका सोनी को लेकर 19 दिसंबर 2024 को दिल्ली से मझौवा के लिए निकला और 20 दिसंबर 2024 को घर पहुंचा, घर पहुंचकर दोनों ने लाटघाट बाजार में स्थित भुषन बाबा के मंदिर पर ग्रामीणों के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनकर विवाह कर लिया। वे पति-पत्नी के रूप में ससुराल मझौआ में रहने लगे।


 सोनी की जब माता-पिता से फोन पर बात हुई तो विवाह को लेकर माता-पिता ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद प्रेमिका सोनी ने ससुराल में शनिवार की रात्रि में फांसी लगा लिया। रविवार की सुबह दीपक और दीपक की माता ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रेमिका के परिजन व माता-पिता को सूचना देकर पंचनामा के बाद सोनी का पोस्टमार्टम कराया गया।

आजमगढ़ गंभीरपुर बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को मारी गोली लूट में असफल होने पर घटना को दिया अंजाम, हुए फरार


 आजमगढ़ गंभीरपुर बदमाशों ने आभूषण व्यापारी को मारी गोली



लूट में असफल होने पर घटना को दिया अंजाम, हुए फरार




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी। आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे, जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई, अपने आप को लूट में असफल होते देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की, उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी।


 फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पप्पू सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

Sunday, 29 December 2024

गाजीपुर बीच बाजार में किन्नर की गोली मारकर हत्या बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी, फोर्स तैनात


 गाजीपुर बीच बाजार में किन्नर की गोली मारकर हत्या


बदमाशों ने एक फायर से खोल दी खोपड़ी, फोर्स तैनात




उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में अज्ञात बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए। एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।


 एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और गंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से रंगा की मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Saturday, 28 December 2024

आजमगढ़ रौनापार मनबढ़ों ने दीवार को गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में


 आजमगढ़ रौनापार मनबढ़ों ने दीवार को गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा दीवार गिराया जा रहा है। उक्त वीडियो रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव का बताया जा रह है। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 


जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी उदयभान पांडेय की दीवाल बृहस्पतिवार की रात मनबढ़ो ने गिरा दिया। दीवार गिराने का वीडियो जब पुलिस के सामने पहुंची तो रौनापार पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मार्हा कर्मनाथ पट्टी गांव निवासी नेहरू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल ने बताया कि दीवाल गिरने की वीडियो सामने आया है। पीड़ित ने तहरीर दिया कि पहले से दीवार बनाई गई थी। जिसको दर्जनों की संख्या में मनबढ़ों ने गिरा दिया। जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यकता पड़ी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बदायूं उसने मुझे जीने लायक नहीं रखा सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


 बदायूं उसने मुझे जीने लायक नहीं रखा


सुसाइड नोट लिख युवती ने दी जान, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज



उत्तर प्रदेश के  बदायूं के कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी। वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। इससे तंग आकर युवती ने शुक्रवार की सुबह सुसाइड नोट लिखने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया है।


मिली जानकारी के अनुसार बिल्सी के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22) की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव धनौली निवासी युवक से तय की थी। जिसके बाद 24 दिसंबर 2024 को लड़का पक्ष के लोग अपनाने की रस्म अदायगी को उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने लड़के के घरवालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है। इस पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी।


शुक्रवार को तड़के उसने अपने कमरे में पंखे में दुपट्टा से फंदा बनाकर झूल गई। परिजनों ने युवती को फंदे से लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। युवती को फंदे से उतारा, लेकिन जब तब उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को युवती के पास से सुसाइड नोट मिला। सूचना मिलने पर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को पढ़ा। जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है।


मृतका के पिता दिलशाद मलिक की तहरीर पर युवक जुनैद कु्रैशी, नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी। नेहा ने सुसाइड नोट में जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

आजमगढ़ अहरौला परिजनों से नाराज महिला ने कुएं में लगाई छलांग मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाई महिला की जान


 आजमगढ़ अहरौला परिजनों से नाराज महिला ने कुएं में लगाई छलांग


मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाई महिला की जान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर परिवार से किसी बात से नाराज होने पर शिकायत करने के लिए थाने पर जाने को निकली थी। महिला रास्ते में ही उदैना गांव के पास एक कुएं में कूद गई। जैसे ही इस बात की जानकारी अगल-बगल के लोगों को हुई तो उसके घर पर लोगों को फोन कर इस बात की जानकारी दी। मौके पर 112 के पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला की जान बचाई।


जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के पीठापुर गांव निवासिनी शाहिदा(28) पत्नी सद्दाम अपने परिवार में किसी बात को लेकर नाराज हो गई। नाराज होकर वह शिकायत को अहरौला थाने पर जाने लगी। घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचने पर उदैना गांव में सड़क के किनारे एक कुएं में शाहिद ने छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा तो शोर मचाने लगे। किसी ने इसकी जानकारी महिला के परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी जानकारी उसके मायके वालों को दे दी।


मायके से शाहिदा के पिता इबारत के द्वारा 112 पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी गई। सूचना पर अतरौलिया से 5014 पीआरबी बाइक के जवान पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया। अहरौला थाने पर भी 112 पीआरबी के आरक्षियों ने सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच कर महिला को लेकर घर चले गए। थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बताया कि महिला के परिजनों का कहना है महिला कभी कभी आपे से बाहर हो जाती है और ऊटपटांग हरकतें करती है। इसके पहले भी वह ऐसा कर चुकी है। फिलहाल महिला ठीक है।

आजमगढ़ जीयनपुर जालसाज ने दी सिस्टम को चुनौती 20 साल में बनवाया 4 पासपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ जीयनपुर जालसाज ने दी सिस्टम को चुनौती


20 साल में बनवाया 4 पासपोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार





उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे एक व्यक्ति ने पुलिस व लोकल इंटेलीजेंस को बड़ी चुनौती दी। आजमगढ़ जिले के तीन थाना क्षेत्रों से तीन पासपोर्ट व गोरखपुर जिले से एक पासपोर्ट बनवाया। ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि पुलिस व एलआईयू टीम को कैसे चकमा देकर निकल गया। यह घटना पुलिस व एलआईयू की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। उक्त मामला सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आया तो पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शुक्रवार को आरोपी को लाटघाट बाजार से गिरफ्तार कर लिया।


 लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोड़रा गांव निवासी प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव द्वारा चार पासपोर्ट अलग-अलग पता पर बनवाया गया है। इसे लेकर चौकी प्रभारी लाटघाट उप निरीक्षक जाफर खान ने मुकदमा पंजीकृत कराया। एक पासपोर्ट लखनऊ से 13 जून 1996 जन्म तिथि 01 सितंबर 1976 में मोहम्मदपुर कोड़रा पोस्ट डिघवनिया काजी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के पते पर जारी हुई जिसका पासपोर्ट स0वी 450129 है। दूसरा पासपोर्ट 10 जून 2002 को जन्म तिथि 01 सितंबर 1976 ग्राम चक्की हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ के पते पर जारी हुआ जिसका पासपोर्ट स0ई- 2306352 है जारी स्थान लखनऊ। तीसरा पासपोर्ट 02 जुलाई 2009 जन्म तिथि 02 अप्रैल 1975 बदला नाम दीनानाथ यादव मझवलिया थाना बडहलगंज जिला गोरखपुर के पते पर जारी किया गया जिसका पासपोर्ट स0एच 5122388 है जारी स्थान लखनऊ। वहीं चौथा पासपोर्ट 14 जून 2016 को जन्म तिथि 01 जनवरी 1964 पता ग्राम चुटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के पते पर जारी किया गया है जिसका पासपोर्ट स0पी-0847832 है जारी स्थान लखनऊ। उक्त प्रकरण की जांच लाटघाट चौकी प्रभारी जाफर खान द्वारा पूर्व की गई थी जिसकी जांच आख्या क्षेत्राधिकारी सगड़ी को भेजी गयी थी। एसपी ग्रामीण आजमगढ़ चिराग जैन के निर्देश पर उक्त प्रकरण में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कोड़रा गांव निवासी प्रभुनाथ यादव पुत्र त्रिलोकी यादव के खिलाफ जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या  569/2024 अंतर्गत धारा 420,467,468,471भा0द0स0 व 12(1)(B) पासपोर्ट अधिनियम 1967 दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी प्रभुनाथ को लाटघाट बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फर्जी पासपोर्ट को बरामद किया गया।

आगरा एक पति की 2 दावेदार! अरेंज और लव मैरिज में फंसा युवक दोनों पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा 2 पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया


 आगरा एक पति की 2 दावेदार! अरेंज और लव मैरिज में फंसा युवक


दोनों पत्नियों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा


2 पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया




उत्तर प्रदेश के आगरा मे साजन चले ससुराल फिल्म की हुबहू कहानी गुरुवार को आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में चरितार्थ हुई। एक पति, दो पत्नी और ड्रामा। अपने पति को पाने के लिए दोनों औरतों के बीच परिवार परामर्श केंद्र में खूब ड्रामा हुआ। परिवार परामर्श केंद्र में बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें दो पत्नियों की लड़ाई सुनकर पुलिस का दिमाग भी घूम गया। परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को दो महिलाएं पहुंचीं और दोनों ने एक ही आदमी को अपना पति होने का दावा किया। साथ ही उस आदमी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई।


दोनों ही महिलाएं एक ही जिले की रहने वाली हैं। फर्क इतना था कि एक अपनी मर्जी की थी। दूसरी घरवालों के मर्जी की। दोनों ही एक दूसरे पर बाहर वाली होने का आरोप लगाने लगीं। परामर्श केंद्र में एक युवक पर दो महिलाओं ने पति होने का दावा कर दिया। दोनों एक- दूसरे पर अपने पति को जाल में फंसाने का दावा करने लगीं। काउंसिलिंग के दौरान एक ने 2020 में शादी होने और दूसरी ने 2022 में शादी होने की जानकारी दी।


बातचीत में पता चला कि पति ने एक महिला से प्रेम विवाह कर उसे अलग रखा था और दो साल बाद परिवार वालों के कहने पर उसकी शादी दूसरी से हो गई। काउंसलर ने दोनों महिलाओं से साक्ष्य दिखाने की बात कही तो 2022 वाली ने तो शादी के कार्ड से लेकर फेरे तक की तस्वीरें दिखा दीं। वहीं, पहली वाली ने कहा कि उसकी शादी मंदिर में हुई थी। घरवालों की मर्जी से शादी वाली पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ हंगामा खड़ा कर दिया।

मामला बिगड़ते देख दोनों को काउंसलर ने अगली तिथि पर शादी के साक्ष्य और स्वजन को लेकर आने के निर्देश दिए हैं।

आजमगढ़ कंधरापुर जानलेवा हमला के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली गेहूं की सिंचाई के दौरान फावड़ा, कुल्हाड़ी से किया गया था हमला घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल


 आजमगढ़ कंधरापुर जानलेवा हमला के 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली


गेहूं की सिंचाई के दौरान फावड़ा, कुल्हाड़ी से किया गया था हमला


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी हुआ था वायरल



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाने में तहरीर देकर अरविन्द यादव पुत्र स्व0 बैजनाथ यादव ग्राम हरीपुर थाना कन्धरापुर ने अवगत कराया था कि 22 दिसम्बर 2024 की शाम करीब 4 बजे गांव के श्यामलाल, शिवधनी, रामधनी पुत्रगण रामलखन उर्फ लखन मौर्या, प्रदीप, गनेश पुत्रगण रामधनी, आर्यन पुत्र प्रदीप से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। गेहूं की सिंचाई करने को लेकर आपस में कहासुनी हुई, इतने में उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए फावड़ा और लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से लैश होकर घर की महिलाओं को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया गया। इस हमले में करीब दर्जन भर लोग लहूलुहान हो गये। अचेत व गंभीर स्थिति में लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर कंधरापुर पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।


बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पक्ष द्वारा लाठी-डंडे से लैश होकर दूसरे पक्ष पर हमला करने का मामला सामने आया था जिसमें एक पक्ष के लोगों को काफी गंभीर चोटें भी आयी थी। बताया जा रहा है कि सांघातिक चोट होने के कारण घायल लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। विदित हो कि कंधरापुर पुलिस द्वारा इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने करीब बीस लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कंधरापुर थाने का प्रभार देख रहे रमेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Friday, 27 December 2024

बलिया क्षेत्र पंचायत सदस्य को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश दरोगा को पड़ी भारी पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया लाइनहाजिर जांच के दौरान खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप


 बलिया क्षेत्र पंचायत सदस्य को फर्जी तरीके से फंसाने की कोशिश दरोगा को पड़ी भारी 


पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किया लाइनहाजिर


जांच के दौरान खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप




उत्तर प्रदेश के बलिया मे पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने बांसडीह रोड थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमनरायण पाठक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई जनहित एवं प्रशासनिक हित में की है। हालांकि इस कार्रवाई को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मनियारी जसांव गांव की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।


बता दे कि बुधवार की देर शाम बांसडीहरोड थाने की पुलिस मनियारी जसांव गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य के घर में घुस कर जांच-पड़ताल की थी। इस दौरान पुलिस पर फंसाने के लिए खुद झोले में गांजा लेकर आने का आरोप संग ग्रामीण हंगामा करने लगे। इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। वे किसी प्रकार जवान जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब हो सके। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की रात सड़क जाम किया, जबकि गुरुवार को बाजार बंद कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस पर फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने एसआई व दो सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी होने पर पहुंचे सीओ (बांसडीह) प्रभात कुमार ने बातचीत कर लोगों को शांत कराया। गुरुवार की दोपहर बाद दुकानें खुल सकीं थी। एसपी डॉ. ओमवीर सिंह ने मामले की जांच सीओ बांसडीह को सौंपी थी।

उत्तर प्रदेश मे 7 दिन का राजकीय शोक, जारी किया गया राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, नहीं होगा किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन


 उत्तर प्रदेश मे 7 दिन का राजकीय शोक, जारी किया गया



राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, नहीं होगा किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन




उत्तर प्रदेश लखनऊ देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है। जो कि 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में बृहस्पतिवार की रात निधन हो गया। उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार रात 8:06 बजे भर्ती कराया गया था। रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे। 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे। 2004 से 2014 तक वे प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। केंद्र सरकार ने कल ही सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया था। शुक्रवार को यूपी सरकार ने भी सात दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया।

आजमगढ़ पवई शर्मनाक! ढाई साल की बच्ची का किया दुष्कर्म पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ पवई शर्मनाक! ढाई साल की बच्ची का किया दुष्कर्म


पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में मानवता शर्मसार करने की घटना सामने आई है। एक 27 वर्षीय युवक द्वारा अपने पड़ोसी की ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची की चीख सुनकर पिता मौके पर पहुंचा और आरोपी के चुंगल से बच्ची को छुड़ाया। खून से लथपथ बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने बिटिया के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बच्ची को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना गुरुवार शाम पांच बजे के करीब की बताई जा रही है।


पवई थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम को ढाई वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी, अचानक उसके पिता ने उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी, जब वह भागकर घर से बाहर आया तो देखा कि उसकी बच्ची बगल के घर में चिल्ला रही है, जब वह वहां गया तो देखा कि उसका पड़ोसी 27 वर्षीय इंद्रेश उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा है और बच्ची चीख रही है, बच्ची के पिता को देख कर वह युवक बच्ची को लहुलुहान हालत में छोड़कर भाग गया। उसके बाद उसने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची और उसके पिता को थाने लेकर आई। उसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजवाने के साथ ही साथ पिता की तहरीर पर रात में ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पवई थानान्तर्गत ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को मेडिकल व इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है। जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे उसके हिसाब से अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Thursday, 26 December 2024

आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम


 आजमगढ़ रौनापार नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों की हुई मौत


बाजार से वापस लौटते समय हुआ हादसा, घर पर छाया मातम




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बघावर मार्ग पर चिलबिली खैरघाट गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। मृतक सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। 


रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव के तवक्कलपुर दलित बस्ती गांव निवासी नागेंद्र कुमार (23) और धीरज कुमार (18) ट्रक पर रहते थे। नागेंद्र चालक और धीरज खलासी का काम करता था। दोनों को ट्रक में लदे माल को बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई से फरीदाबाद लेकर जाना था। वह दोनों बुधवार की शाम करीब 3:30 बजे लोड गाड़ी लाटघाट-रौनापार रोड पर खड़ा कर घर चले गए। दोनों स्नान कर शाम को खाने-पीने का सामान घर लेकर आए।


 इसके बाद वह बाइक से बाजार गोसाईं गए थे। रात करीब 9:30 बजे घर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही बनकटा बघावर मार्ग पर चिल बिली खैरघाट गांव के समीप पहुंचे ही थे तभी अचानक बाइक के सामने नीलगाय आ गई। इससे बाइक नीलगाय से टकराकर गिर पड़ी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ दोनों चचेरे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार में मातम छाया हुआ है।

आजमगढ़ कप्तानगंज दुकानें बंद कर जताया विरोध, चक्काजाम करने की कोशिश पुलिस ने संभाला मोर्चा; व्यापारी को गोली मारने का मामला


 आजमगढ़ कप्तानगंज दुकानें बंद कर जताया विरोध, चक्काजाम करने की कोशिश



पुलिस ने संभाला मोर्चा; व्यापारी को गोली मारने का मामला


उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में कप्तानगंज बाजार में बीती रात मिठाई की एक दुकान पर रहने वाले एक युवक को मनबढ़ ने रिवॉल्वर से गोली मार दी। इस घटना में लड़के का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। इस घटना से क्षुब्ध बाजार के व्यापारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को दुकानें बंद कर विरोध जताया। साथ ही चक्का जाम करने का भी प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। पूरे दिन बाजार में पुलिस बल की तैनाती रही। 


कस्बा निवासी शुभम गुप्ता (18) की अहरौला रोड पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस के नाम से दुकान है। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद करने के दौरान एक युवक बर्फी लेने आया फिर लौट गया। दोबारा फिर बर्फी लेने आया तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसी दौरान युवक ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। गोली शुभम के दाहिने हाथ की कलाई में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया। कस्बे के अन्य लोगों ने दौड़ा कर मेहमौनी गली में पकड़ लिया और उसकी धुलाई कर दी। पकड़ा गया युवक विशाल चौबे भाऊपुर रानीसराय जनपद आजमगढ़ का निवासी बताया गया है। जमकर धुलाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। दो अन्य युवक पल्सर बाइक से फरार हो गए। इस घटना के विरोध में नाराज दुकानदारों ने दुकानें दोपहर तक बंद कर विरोध प्रकट किया।


 इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विवेक पांडेय ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। तीन लोग नामजद दो अज्ञात के खिलाफ घायल की छोटी बहन जुली गुप्ता ने तहरीर दी है। एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।


https://www.news9up.com/2024/12/blog-post_57.html

लखनऊ शासन से आया आदेश, यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम नहीं तो प्रमोशन तो रूकेगा ही साथ में की जायेगी कार्रवाई


 लखनऊ शासन से आया आदेश, यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम


नहीं तो प्रमोशन तो रूकेगा ही साथ में की जायेगी कार्रवाई




लखनऊ उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मियों को अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रमोशन मिल सकेगा। शासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि जो कर्मी ब्योरा नहीं देंगे, उनके प्रमोसन पर विचार नहीं होगा। सभी कर्मियों को अपना ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर देना होगा। शासन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि 31 जनवरी तक राज्य कर्मियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। अन्यथा प्रमोशन पर विचार नहीं होगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


 पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी चल-अचल संपत्ति का विवरण अनिवार्य रूप से 31 जनवरी तक दे दें। मानव संपदा पोर्टल पर वर्ष 2024 की जानकारी एक जनवरी 2025 से अपडेट होने लगेगी। अधिकारियों और कार्यालयों को यह कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जो कर्मी या अधिकारी इसे अपडेट नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ जीयनपुर माफिया कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियां हुई नीलाम अधिकारियों की उपस्थिति में सगड़ी तहसील में हुई नीलामी, एक लाख अठारह हजार की लगी आखिरी बोली


 आजमगढ़ जीयनपुर माफिया कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियां हुई नीलाम


अधिकारियों की उपस्थिति में सगड़ी तहसील में हुई नीलामी, एक लाख अठारह हजार की लगी आखिरी बोली



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के तालाब की मछलियों की गुरूवार को नीलामी की गई। जिसमें सबसे ज्यादा एक लाख 18 हजार की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व० त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।


जानकारी के अनुसार गुरूवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ मुकदमा नंबर 06/08 सरकार बनाम ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम थाना जीयनपुर में पारित आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के नेतृत्व में तहसील सभागार में नायब तहसीलदार विवेकानंद, थानाध्यक्ष जीयनपुर पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम खालिसपुर स्थित गाटा संख्या 130, 131,132 की भूमि का एक 1/3 भाग तालाब में पालीत मछलियों की नीलामी की गयी, जिसमें दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा फजलुर्रहमान पुत्र अब्दुल्ला निवासी चांदपार थाना जीयनपुर द्वारा नीलामी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें सबसे ज्यादा 1,18,000/- (एक लाख अठारह हजार) रुपएं की बोली लगाकर दशरथ पुत्र स्व0 त्रिलोकी द्वारा तालाब की मछलियों को लिया गया।

जाैनपुर जब काॅन्स्टेबल ने 2 जिलों के एसपी को मारने का लिया निर्णय वीडियो वायरल कर सुनाई पूरी दास्तान, लगाए गंभीर आरोप


 जाैनपुर जब काॅन्स्टेबल ने 2 जिलों के एसपी को मारने का लिया निर्णय


वीडियो वायरल कर सुनाई पूरी दास्तान, लगाए गंभीर आरोप




उत्तर प्रदेश के जाैनपुर के एक काॅन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना सुसाइड नोट पढ़ रहा है। उसने नाै पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। फिलहाल, पुलिसकर्मी की पोस्टिंग उन्नाव में बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं हुई थी। जाैनपुर का रहने वाला अखिलेश यादव यूपी पुलिस में काॅन्स्टेबल है। बुधवार को उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में वह कह रहा है कि जाति, धर्म के हिसाब से उसकी उपेक्षा की जा रही है। साथ ही उसका मानसिक और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। उसने सोनभद्र के एक अधिकारी पर भी संगीन आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि उन्हें फर्जी रिपोर्ट लगाकर बचाया जा रहा है। किसी मामले को लेकर उनके साक्ष्य गायब किए गए हैं।


आगे उसने बताया कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अधिकारियों को वीडियो और फोटो दिखाकर इसकी जानकारी दे दी थी। न्याय न मिलने पर उसने इस्तीफा पत्र लिखा और इच्छामृत्यु की मांग रखी है। कहा कि जो मेरे साथ हुआ है वह किसी और के साथ न हो। न्याय न मिलने पर मैंने आत्महत्या की मांग रखी तो इसकी जांच उन्नाव के अधिकारी कर रहे हैं। इसमें मेरे माता-पिता का भी बयान अंकित किया गया है। कहा कि इस मामले में मुझे बताया गया कि लगभग 30 अधिकारी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगभग नाै महीने से गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रताड़ित भी किया जा रहा है। 


एक संगीन मामले में मैंने 172 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है, जिसकी वीडियो भी मेरे पास है। कहा कि मैंने इन बेइमानों को गोली मारने का निर्णय लिया है, लेकिन 30 लोगों को इकट्ठा नहीं मार सकता। इसलिए मैंने जाैनपुर एसपी अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह को मारने का निर्णय लिया लेकिन मुझे रायफल की ड्यूटी से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में काॅन्स्टेबल अखिलेश ने काफी कुछ कहा है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।


https://youtu.be/HWya-Oc8m9A?si=85hERiRKJwpBx8MR

आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत गोविंद साहब मेला देखने जाते समय हुई दुर्घटना, एक माह पूर्व सऊदी से लौटे थे दोनों


 आजमगढ़ अतरौलिया मार्ग दुर्घटना में 2 युवकों की हुई मौत



गोविंद साहब मेला देखने जाते समय हुई दुर्घटना, एक माह पूर्व सऊदी से लौटे थे दोनों




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी मोड़ के समीप मंगलवार की रात गोविंद साहब मेला देखने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसें में दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई। 


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार सऊदी अरब में काम करते थे। एक माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। बगल के 31 वर्षीय इंदल कुमार भी सऊदी अरब में काम करते थे। वह भी कुछ दिन पूर्व पत्नी व परिवार के लोगों से मिलने के लिए घर आए थे। दोनों का घर अगल-बगल होने के कारण हमेशा दोनों अक्सर साथ आया जाया करते थे। दिन में ही दोनों ने गोविंद साहब मेला देखने की आपस में चर्चा की थी। रात को दोनों अचानक मेला देखने के लिए बाइक से जा रहे थे। बाइक इंदल चला रहे थे। अतरौलिया के छितौनी मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनो को एंबुलेंस से अतरौलिया सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

आज़मगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली दुकान बंद होने के समय चखने के लिए मांगी थी बर्फी


 आज़मगढ़ कप्तानगंज मनबढ़ युवक ने दुकानदार को मारी गोली


दुकान बंद होने के समय चखने के लिए मांगी थी बर्फी



उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार के अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस में बुधवार की शाम मीठा लेने पहुंचे एक मनबढ़ ने दुकानदार पर कट्टे से फायर कर दिया। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया। मनबढ युवक को लोगों ने मेहमौनी रोड से दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।


कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित अहरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस नाम की दुकान है। बुधवार की शाम दुकान पर चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रोपदी बैठे थे। तभी एक युवक अपने दो साथियों के साथ बर्फी लेने के लिए पहुंचा। दो लोग तो बाहर रहे एक अंदर गया और चखने के लिए दो बार बर्फी मांगी। 


दुकान बंद होने का समय होने पर द्रौपदी ने कहा लेना है तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है। तभी उनका बेटा शुभम गुप्ता 18 भी वहां पहुंच गया। द्रोपदी की बात से नाराज मनबढ़ युवक ने कट्टा निकाल लिया। शुभम ने उसके कट्टे वाले हाथ को दबोच लिया। इससे नाराज मनबढ ने कट्टे से फायर कर दिया, गोली शुभम के हाथ में लगी। इसके बाद मनबढ मौके से फरार हो गया। मेहमौनी रोड पर भागते समय कस्बे के लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने गई। वहीं घायल शुभम को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।


https://www.news9up.com/2024/12/blog-post_77.html

Wednesday, 25 December 2024

आजमगढ़ महाराजगंज ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने का वीडियो वायरल 2 पक्षों में विवाद का मामला, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में


 आजमगढ़ महाराजगंज ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करने का वीडियो वायरल


2 पक्षों में विवाद का मामला, आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सोशल मीडिया पर आपसी तूं-तूं, मैं-मैं के दौरान ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा त्रिपुरारपुर आइमा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच वाद-विवाद के दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है। इस दौरान दूसरे पक्ष द्वारा भी लाठी-डण्डे लेकर ट्रैक्टर को रोकने और बचने की कोशिश करते हुए देखा जा रहा है।


 वायरल वीडियो में ट्रैक्टर की चपेट में आने से जमीन पर गिरी हुई एक वृद्ध दिखाई दे रही है। इस दौरान लाठी-डण्डों के बीच ट्रैक्टर को रोक लेते हैं। वीडियों मे आगे का अंश नहीं दिखाई दे रहा है। इस मामले मे महाराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

वाराणसी बोरे में मिली दिव्यांग बालिका की लाश बीती रात हो गई थी लापता, अपहरण के बाद हत्या की आशंका


 वाराणसी बोरे में मिली दिव्यांग बालिका की लाश


बीती रात हो गई थी लापता, अपहरण के बाद हत्या की आशंका



उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई आठ वर्षीय दिव्यांग बालिका का शव बुधवार की सुबह बोरे में बहादुरपुर के प्राथमिक विद्यालय के पास फेंका मिला। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पाकर रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची


रामनगर थाने के सूजाबाद क्षेत्र के कामिल शहीद मजार के पास रहने वाले एक शख्स की दिव्यांग बेटी मंगलवार की शाम सात बजे से लापता थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम सात बजे उसकी बेटी घर से सामान लेने दुकान गई थी। उसके बाद वह घर नहीं आई। काफी खोजबीन की गई और पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। बुधवार की सुबह पता लगा कि उसकी बेटी का शव बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में भर कर फेंका हुआ है।


इस संबंध में रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है। सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, 24 December 2024

आजमगढ़ 29 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला पुलिस लाइन में रहे 19 सब इंस्पेक्टरों को मिली फील्ड में तैनाती


 आजमगढ़ 29 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला



पुलिस लाइन में रहे 19 सब इंस्पेक्टरों को मिली फील्ड में तैनाती



उत्तर प्रदेश के जिले के एसपी हेमराज मीना ने सोमवार की रात 29 सब इंस्पेक्टर के कार्यों में फेरबदल किया है। इन 29 सब इंस्पेक्टर में से 19 सब इंस्पेक्टर ऐसे हैं जिन्हें पुलिस लाइन से सीधे फील्ड में तैनात किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों के फेरबदल का यह कोई पहला मामला नहीं है। रविवार शाम को भी आठ थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था। सोमवार को किए गए इन सब इंस्पेक्टर के फेरबदल में थानों के साथ-साथ प्रकोष्ठों में तैनात किया गया है।


सोमवार की रात किए गए फेरबदल मे पुलिस लाइन से अभय कुमार सिंह को एलवल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही संदीप दुबे को पुलिस लाइन से गंभीरपुर पुलिस चौकी, सब इंस्पेक्टर मायावती पांडे को पुलिस लाइन से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़सरा खालसा पुलिस चौकी, विजय सिंह गौड़ को थाना जीयनपुर से कप्तानगंज थाने में भेजा गया है।


 इसके साथ ही निजामाबाद थाने पर तैनात रहे रंजय कुमार सिंह और कैलाश सिंह यादव को क्रमश: थाना मेंहनगर और थाना महाराजगंज भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात रहे और जिले के मेहनाजपुर रानी की सराय थाने के प्रभारी रहे प्रदीप कुमार मिश्रा को सिधारी थाने भेजा गया।


पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा, विनोद कुमार यादव और ननकू राम को पवई थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह नंदलाल यादव को बिलरियागंज थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग में तैनात बृजमोहन सिंह को बिलरियागंज थाने भेजा गया है। पुलिस लाइन से अंबिका प्रसाद सनी को थाना कोतवाली जबकि पुलिस लाइन में रहे विजेंद्र कनौजिया को थाना तरवा भेजा गया है। 


थाना मेहनाजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर अजीज खान को थाना फूलपुर और मयंक कृष्णा उपाध्याय को पुलिस लाइन से थाना कंधरापुर भेजा गया है। पुलिस लाइन में टेनेट सब इंस्पेक्टर शिवमंगल यादव प्रमोद कुमार सिंह को थाना अहिरौला भेजा गया है। जबकि गंभीरपुर थाने में तैनात वीरेंद्र बहादुर सिंह को भी अहिरौला थाने में ही भेजा गया है। पुलिस लाइन से राजेंद्र कुमार रतन को थाना देवगांव भेजा गया है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर आफताब अली को पुलिस लाइन से नागरिक सम्मन सेल, पुलिस लाइन से मोहम्मद शाबान को स्वाट टीम में, अभियोजन कार्यालय में तैनात जयप्रकाश मिश्र को न्यायिक सेल, पुलिस लाइन में तैनात बेचू प्रसाद यादव और उमेश कुमार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में भेजा गया है। इसके साथ देवगांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह को न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आजमगढ़ गंभीरपुर थाना परिसर में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर हमला मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर किया घायल


 आजमगढ़ गंभीरपुर थाना परिसर में घुसकर सिपाही और होमगार्ड पर हमला



मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर किया घायल




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना परिसर में इस समय सियार का आतंक चरम पर है और उससे सभी लोग भयभीत नजर आते हुए दिखाई दे रहे हैं, सिपाही या किसको और कब काट लेंगे इसकी कोई भनक तक नहीं लग पा रहा है।


 ताजा मामला गंभीरपुर थाना परिसर में देखने को मिला, सोमवार की रात्रि में लगभग 9 बजे गंभीरपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल अजीत पटेल व होमगार्ड चंद्र बदन चौहान के ऊपर सियार ने हमला कर दिया। दोनों लोगों के मुंह और नाक पर बुरी तरीके से काटकर घायल कर दिया। थाने पर तैनात अन्य सिपाही काफी मशक्कत के बाद सियार के कब्जे से कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाया। थाना परिसर में सियार द्वारा कांस्टेबल और होमगार्ड के ऊपर हुए हमले का क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

आजमगढ़ बसपा ने धरना प्रदर्शन कर फूंका पुतला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कहा नहीं सहेंगे अपमान लगाये मुर्दाबाद के नारे, इस्तीफे की किया मांग


 आजमगढ़ बसपा ने धरना प्रदर्शन कर फूंका पुतला


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कहा नहीं सहेंगे अपमान


लगाये मुर्दाबाद के नारे, इस्तीफे की किया मांग



उत्तर प्रदेश, आजमगढ़ संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के ऊपर की टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज पार्टी के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ बलिराम पूर्व सांसद ने कहा कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते हैं। तब तक हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। 


बसपा के पदाधिकारी का कहना है कि जिस तरह से आज सरकार लगातार डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है यह हम लोग नहीं सहन करेंगे और निश्चित रूप से हम लोग लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बसपा के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अमित शाह मुदार्बाद के नारे भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में दिए गए बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती निदेर्शानुसार पूरे प्रदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई। टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था वही जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को नामित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए संचालन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा किया गया।

Monday, 23 December 2024

आजमगढ़ मेंहनगर नये साल का जश्न की तैयारी के लिए दिया चोरी की घटना को अंजाम 30 हजार नकद, तमंचा-कारतूस के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार बीयर की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश


 आजमगढ़ मेंहनगर नये साल का जश्न की तैयारी के लिए दिया चोरी की घटना को अंजाम


30 हजार नकद, तमंचा-कारतूस के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार


बीयर की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद की मेंहनगर थाना पुलिस ने 12 दिसम्बर 2024 को हुई लूट की घटना के मामले का पर्दाफाश करते हुए मामले में आरोपी 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से तीस हजार रूपये, तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि चोरी की घटना की कहानी खुद दुकान के सेल्समैन द्वारा रची गयी थी। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नये साल का जश्न मनाने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना मेंहनगर में 12 दिसम्बर 2024 थाना क्षेत्र के जाफरपुर में एक बियर की दुकान के सेल्समैन आलोक राजभर उर्फ अभिषेक निवासी ग्राम पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा बताने के आधार पर लूट होने की रिपोर्ट दुकान के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई थी। 


मुखबिर की सूचना पर उक्त लूट मामले में प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा मंगवारा मोड़ से विषहम की तरफ जाने वाले सड़क पर करीब 200 मीटर आगे समय करीब 3:05 बजे 06 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्तों के पास से 30,000/ (तीस हजार )रुपया नगद, 5 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल व एक तमंचा व एक जिन्दा कारतुस व 2 मोटर साइकिल बरामद किया गया।


 अभियुक्त सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि बीयर की दुकान का सेल्स मैन मेरा दोस्त है उसने कहा कि मेरा मालिक ठीक नहीं है आज बीयर की बिक्री का पैसा मुझे मारपीट कर उठा ले जाओ, मैं मालिक को लूट की घटना बता दूंगा। आलोक के कहने पर हम लोगों ने दुकान पर पहुंचकर 28000 रुपया व दो पेटी बीयर तथा आलोक का मोबाइल लेकर चले गये थे। बीयर को 2000 रुपये मे बेच दिये थे। आलोक ने आज रुपये का बंटवारा करने के लिए बुलाया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तों में आलोक राजभर उर्फ अभिषेक पुत्र शंकर राजभर निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ , सत्यम कुमार पुत्र गुलाब राम निवासी बुढनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, सौरभ कुमार पुत्र जोखई राम निवासी बुढ़नपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर उर्फ शिवम राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी रत्नावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, विजय राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, साहिल राजभर पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी पलया करौदी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।


अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा नये साल की पार्टी को बेहतरीन ढंग से मनाने के लिए पैसों के इन्तजाम के बावत लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाला आलोक राजभर भी शामिल था।


https://youtu.be/eTNig537stQ?si=Q00PhzmRhpDAPE5k

आजमगढ़ फरिहा नहर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल हुई जलमग्न किसानों ने कहा जल्द हुई थी बुवाई, सड़ जायेगा गेहूं, हुआ भारी नुकसान


 आजमगढ़ फरिहा नहर कटने से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल हुई जलमग्न


किसानों ने कहा जल्द हुई थी बुवाई, सड़ जायेगा गेहूं, हुआ भारी नुकसान




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फरिहा मे शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास कट जाने से क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ किसानों के गेहूं की फसले जलमग्न हो गई जिससे किसान काफी चिंतित है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, किसानों व समाजसेवियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग जगा, इसके बाद कटी हुई नहर को बांधा गया। 


बताते चलें कि शारदा सहायक खंड 32 नहर फरिहा के पास सोमवार की रात्रि में कट गई, सुबह भोर में लोगों को जैसे जानकारी मिली लोगों ने नहर विभाग को सूचना दिया, नहर विभाग के सींचपाल ने मौके पर पहुंचकर विभाग को पूरी घटना से अवगत कराया। जिस पर ठेकेदार द्वारा जेसीबी मंगवा कर नहर के बंधे को बंधवाया गया। इस संबंध में नहर विभाग के जे0ई0 अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि नहर में अधिक पानी छोड़ दिए जाने के कारण ओवरलोडिंग हो गई जिसके वजह से सरायमीर से लेकर फरिहा तक कई स्थानों पर नहर कट गई। सूचना पर नहर को बांध दिया गया है। क्षेत्र के किसान गुड्डू ,तैयब, मदन ,रामलगन विश्वकर्मा ने बताया कि गेहूं की बुवाई जल्द ही हुई थी, पानी लग जाने के कारण बोया हुआ गेहूं सड़ जाएगा जिसके कारण फिर से बुवाई करना पड़ेगा।


पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने नहर कटने की सूचना पर फरिहा पहुंचे और किसानों के जलमग्न हुई गेहूं की फसलों को देखा, जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी निजामाबाद एवं जिलाधिकारी आजमगढ़ से बात कर क्षेत्र के सैकड़ो किसानों के हजारों एकड़ भूमि पर गेहूँ की फसल जो बोई गई थी, नुकसान होने पर मुआवजा दिलाने की मांग किया।

कानपुर 18 साल के लड़के पर दिल हारी 51 साल की महिला नाबालिग को लेकर फरार हो गई 4 बच्चों की मां


 कानपुर 18 साल के लड़के पर दिल हारी 51 साल की महिला



नाबालिग को लेकर फरार हो गई 4 बच्चों की मां



उत्तर प्रदेश कानपुर कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। ये किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। यूपी के कानपुर जिले में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अधेड़ महिला को एक 18 वर्ष के लड़के से प्यार हो गया। लड़का भी अपने से लगभग तीन गुनी उम्र की महिला को दिल दे बैठा। महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी बेटी की शादी भी हो गई है। इसकी खबर जब महिला के बच्चों को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। फिर भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। महिला और उसका प्रेमी खेत पर चोरी-छिपे मिलने लगे। एक दिन मौका पाकर अधेड़ महिला अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई। इसकी खबर जब उसकी शादीशुदा बेटी को लगी तो वह अपनी मां को खोजने के लिए निकली। बेटी ने पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला। इसके बाद भी दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। हालांकि बाद में समझा बुझाकर दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।


पूरा मामला साढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कुंडनी इलाके के एक गांव की रहने वाली 51 साल की महिला का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। तीन बच्चे घर में रहते हैं। महिला के गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव के रहने वाले एक 18 साल के लड़के से महिला की जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान प्यार में बदल गई। दोनों ने चोरी-छिपे मिलना भी शुरू कर दिया। उक्त लड़का महिला के घर भी आने-जाने लगा। मां और उस लड़के की मोहब्बत की जानकारी जब महिला के बच्चों को हुई तो उन्होंने विरोध किया और लड़के को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी महिला और उसके प्रेमी ने मिलना बंद नहीं किया।


 दोनों गांव के बाहर खेत में मिलने लगे। इस पर बच्चों ने अपनी मां पर नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन मौका पाकर महिला अपने प्रेमी को लेकर फरार हो गई। महिला अपने प्रेमी के घर में जाकर रहने लगी। जब मां के भागने की खबर मिली तो बच्चे इज्जत की खातिर तो पहले घर से नहीं निकले। महिला की बड़ी बेटी घर पहुंची और फिर थाने जाकर मां को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई। बेटी की तहरीर पर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को पकड़कर थाने ले आई। यहां भी महिला और उसका प्रेमी एक-दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगा। काफी समझाने के बाद दोनों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

Sunday, 22 December 2024

आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस


 आजमगढ़ सिधारी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारा धक्का, 2 की मौत


ग्रामीणों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे सिधारी थाना क्षेत्र के हलुआडीह गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो राजगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर सीओ सिटी गौरव शर्मा व सिधारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त करा दिया। इस बीच करीब एक घंटा तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा।


सिधारी थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव निवासी रामनरेश राजभर (40) राजगीर का काम करते थे। वह रविवार की शाम करीब तीन बजे बाइक से गांव के ही ओमप्रकाश राजभर (25) के साथ अतरौलिया क्षेत्र में जा रहे थे। रामनरेश घर से करीब दो किमी दूर हलुआडीह गांव के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। दोनों की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक में उनकी बाइक फंसकर करीब 200 मीटर दूर तक घसीटती हुई आगे चली गई। घटना को देख ट्रक चालक मौका देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया।


घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग सड़क पर उतर आए और मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर जाम को समाप्त कराया। करीब एक घंटा बाद जाम समाप्त हो सका। इसके बाद मार्ग पर वाहनों का आना-जाना शुरु हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनरेश तीन पुत्री व दो पुत्र का पिता था। वहीं, ओमप्रकाश दो भाईयों में सबसे छोटा था।

आजमगढ़ 6 थाना प्रभारी सहित 8 का तबादला देखें सूची।


 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे 6 थाना प्रभारी सहित 8 का तबादला देखें सूची।

उत्तर प्रदेश 9 जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, देखें सूची


 उत्तर प्रदेश 9 जिलों के कप्तान सहित 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले



प्रदेश के पुलिस तंत्र में बड़ा फेरबदल, देखें सूची



उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद एसपी वृंदा शुक्ला का तबादला महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर की एसपी प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। इसके अलावा जौनपुर, अंबेडकरनगर, कासगंज, अमेठी, बलिया, देवरिया और हाथरस के एसपी भी बदले गए हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था एवं कार्मिक अमिताभ यश द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जौनपुर के एसपी अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अंबेडकरनगर के एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है। देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस के एसपी निपुन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का एसपी बनाया गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी बनाया गया है।


 एसपी अमेठी अनूप कुमार सिंह को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। एसपी बलिया विक्रांत वीर देवरिया के एसपी बनाए गए हैं। लखनऊ में पुलिस उपायुक्त डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया, जबकि रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है। हाल में पीपीएस से आईपीएस बने चिरंजीव नाथ सिन्हा को हाथरस का एसपी बनाया गया है। वह बाराबंकी में एएसपी के पद पर तैनात थे। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है।

जौनपुर थाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 जौनपुर थाना खुटहन पुलिस द्वारा चोरी के अपराध से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।


 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विरेन्द्र कुमार मय हमराह का0 विरेन्द्र यादव ,का0 संजय जयसवाल, का0 विपिन जयसवाल ,म0का0 संन्ध्या की सहायता से मु0अ0सं0- 365/2024 धारा 303(2)/318(4) बी.एन.एस. थाना खुटहन जनपद जौनपुर से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त निकेश गौतम पुत्र बलिराम गौतम नि0 ग्राम सौहरैया थाना खुटहन जनपद जौनपुर को आज दिनांक 22.12.2024 को सुबह समय लगभग 08.30 बजे रामअवध इण्टर कालेज के पास मुख्य सङक के पास थाना खुटहन जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. निकेश गौतम पुत्र बलिराम गौतम नि0 ग्राम सौरईया थाना खुटहन जनपद जौनपुर।


आपराधिक इतिहास का विवरण-

1. मु0अ0सं0 365/2024 धारा 303(2)/318(4) बी.एन.एस. थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

2.मु0अ0सं0 215/22 धारा 323/504/506/354 भादवि0 थाना  खुटहन जनपद जौनपुर।

3.मु0अ0सं0 151/22 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर।

4.मु0अ0सं0 185/24 धारा 323/504/506/494 भादवि0 थाना  खुटहन जनपद जौनपुर।

5.मु0अ0सं0 211/24 धारा 115(2)/191(2)/324(4)/333/351(2)/352 बीएनएस थाना खुटहन जनपद जौनपुर।


बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद लाल रंग के झोले के अन्दर में सफेद पन्नी में रिंच रखने का सांचा रंग लाल व काला खाचेदार जिसपर GLOBUS,INDUSTRIES,DOUBLE,OPEN,END,SPANNER, 6X7, 8X9, 10X11, 12X13, 14X15, 16X17, 18X19, 20X22 MM व  12-13 व 14-15 व 16-17 रिंच पर DROP FORGED  अंकित है 

2.  एक भीभी  शिल पैक 1 जीस पर ADIVASI,VISHVAMBHARI,HERBAL,HAIR,OIL  अंकित है 

3.  खुले पैक में  पाँच अदद आई ड्राफ जिसपर JAGAT,PHARMA,ISOTINE,PLUS,EYE,DROP  अंकित है 

4. पैन्ट की दाहिने जेब से 100 रुपया 

5. एक पिन्क कलर का झोला,

6. एक ट्रैक पैन्ट स्लेटी कलर


गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

1.थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह थाना खुटहन जनपद जौनपुर।

2-उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार गौतम थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

3.का0 विरेन्द्र यादव थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

4.का0 संजय जयसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

5.का0 विपिन जयसवाल थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

6.म0का0 संन्ध्या थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।

Saturday, 21 December 2024

आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट


 आजमगढ़ रानी की सराय घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता



परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलारी खुर्द निवासी रविशंकर यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव शुक्रवार को घर से बाजार के लिए निकला। परिजनों के अनुसार शाम को वह घर फोन कर बताया कि खाना खाकर घर आयेगा, लेकिन वह रात में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके नम्बर पर संपर्क किया लेकिन कोई बात नहीं हो पायी। शनिवार की सुबह पुन: परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर करीब सात बजे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद रविशंकर यादव का मोबाइल बंद हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने रानी की सराय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। 


नोट-इस बावत कोई जानकारी होने पर मोबाईल नम्बर 9454402922 थानाध्यक्ष रानी की सराय व मोबाईल नम्बर 9554816666, 9125132690 पर संपर्क कर सूचना दें।

प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


 प्रतापगढ़ फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता सहित 4 बच्चों का शव


घटना से मचा हड़कंप, पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन में जुटी


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे कोतवाली देहात के भदोही गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों व बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही है। कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। 


वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और छानबीन मे जुट गई।

आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।


 आजमगढ़ स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे आज सिविल बार एसोसिएशन आजमगढ़ में स्व0 बलजीत यादव के स्मृति में उनके पुत्र वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा वर्ष 2023 में पुण्यतिथि पर   चेंबर के निर्माण को 1 वर्ष पूरा होने पर वीरेंद्र यादव एडवोकेट द्वारा सभी सम्मानित अधिवक्तागण को चेंबर पर आमंत्रित किया।



 जहां पर पूर्व व नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट मंत्री नीरज दृवेदी एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र यादव एडवोकेट विधिक प्रकोष्ठ लीगल सेल मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी कांशी राम आर्मी जनार्दन एडवोकेट व जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी व कमलेश कुमार एडवोकेट व एसपी बादल  विधि सलाहकार व साथ में तमाम सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहे सभी अधिवक्तागण स्व0 बलजीत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

Friday, 20 December 2024

आजमगढ़ वीरेन्द्र कुमार यादव अध्यक्ष, नीरज द्विवेदी मंत्री निर्वाचित दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम की हुई घोषणा समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लादा


 आजमगढ़ वीरेन्द्र कुमार यादव अध्यक्ष, नीरज द्विवेदी मंत्री निर्वाचित


दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम की हुई घोषणा


समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लादा



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव में शुक्रवार को वीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तथा नीरज द्विवेदी मंत्री पद पर विजयी हुए। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों ने विजयी उम्मीदवारों को फूलमालाओं से लाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र कुमार यादव 797 मत पाकर जीते। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रताप सिंह को 435 मत मिले इसके अलावा इस पद के अन्य प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह को 307 मत, प्रभाकर सिंह को 238 मत तथा अशोक कुमार पांडे को मात्र 54 मत मिले। 


मंत्री पद पर नीरज द्विवेदी 839 मत पाकर निर्वाचित हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार यादव को 614 मत मिले। इस पद के अन्य पांच प्रत्याशियों रतिभान सिंह को 71, मनीष कुमार को 47, सोरख यादव को 38, संतोष दुबे को 20 तथा त्रिभुवन सिंह को 12 मत मिले।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तारिक मसूद अब्बासी 614 मत पाकर विजयी हुए। इस पद के अन्य प्रत्याशी ईश्वर शरण लाल को 301 मत, हरिकेश यादव को 268, मत, निर्मल वर्मा स्वर्णकार को 244 मत, शांति स्वरूप मिश्रा को 231 मत, तथा देवेंद्र प्रसाद राम को 143 मत, मिले।


 कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर अमित कुमार राय 742 मत, तथा महेंद्र यादव 674 मत, पाकर विजयी हुए। इस पद के अन्य तीन प्रत्याशियों आबू ताल्हा 579 मत ,हरि कुमार राम 573 तथा श्रवण कुमार सिंह को 494 मत पाकर संतोष करना पड़ा।


सहमंत्री के तीन पदों पर जितेंद्र यादव 849 मत, राजेश कुमार 652 मत तथा प्रशांत राय 551 मत पाकर निर्वाचित हुए। इस पद के अन्य आठ प्रत्याशियों में सुश्री मिथिलेश गुप्ता को 530, पंकज सिंह को 490 ,कृष्णानंद यादव 429,संदीप तिवारी 378 ,अखिलेश कुमार 351 ,ध्रुव कुमार मिश्रा 295, सफीउद्दीन उर्फ मशाल 234 तथा अशोक राय को 227 मत ही मिले।


 कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश कुमार मिश्रा 847 मत पाकर जीते। जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 796 मत मिले।


 आडिटर के पद पर राम बदन मेहता 849 मत पाकर जीते। उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी राममिलन चौहान को 820 मत मिले। 


वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर जगदीश यादव 955 , कमला प्रसाद मौर्य 935 , देश दीपक श्रीवास्तव 929, उपेंद्र कुमार मिश्रा 848, जितेंद्र कुमार 839 तथा शिव प्रसाद चौहान 776 मत पाकर जीते। इस पद के अन्य प्रत्याशियों में नीरज कुमार पांडे 740, अशोक वर्मा 732, सुरेंद्र कुमार 710, राना गोपाल सिंह 678 तथा शिशिर कुमार अस्थाना को 655 मत मिले।


 कनिष्ठ कार्यकारिणी के केवल छह प्रत्याशी ही होने के कारण महेंद्र सरोज, सैयद हामिद हसन,लाल बहादुर चौहान, देवेंद्र यादव, अजय कुमार तथा जयवीर यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।