Tuesday, 5 November 2024

आजमगढ़ जीयनपुर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की हुई मौत सोमवार को नाली की सफाई किए जाने को लेकर हुआ था विवाद


 आजमगढ़ जीयनपुर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की हुई मौत


सोमवार को नाली की सफाई किए जाने को लेकर हुआ था विवाद




उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा में नाली के विवाद को लेकर पिटाई से घायल सेवानिवृत्त सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


जीयनपुर कोतवाली के जमीन हरखोरी गांव के लड़िया पुरवा निवासी नरसिंह यादव (65) जो सेवानिवृत्त सिपाही है। सोमवार को वह अपने घर के सामने नाली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान उनके पट्टीदार बलजीत यादव से कहा सुनी हो गई। लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह दोनों पक्ष शांत हो गए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात करीब 10 बजे बालजीत व अपने बेटों के साथ मिलकर नरसिंग यादव पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया, इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल नरसिंह यादव को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment