मिर्जापुर दरवाजे पर खड़ी थी बड़े भाई की बारात, छोटा भाई लड़की लेकर हुआ फरार
मंगल गीत के बीच मामला पहुंचा थाने
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले मे शादी-बारात और प्रेम-प्रसंग के कई मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के मिर्जापुर जिले से जिस तरह का मामला सामने आया है वह बेहद ही चौंकाने वाला है। यहां एक व्यक्ति की बारात दरवाजे पर निकलने के लिए खड़ी थी। महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। इसी बीच युवक के छोटे भाई ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल दूल्हे का छोटा भाई पड़ोस की लड़की को लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लड़की की मां ने मंगलवार की शाम को राजगढ़ थाना पर तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में युवक की शादी के लिए बारात निकलने को तैयार थी। घर में खुशी का माहौल था। दरवाजे पर डीजे बज रहा था। घर की महिलाएं हसीं खुशी मंगलगीत गा रही थीं। सगे संबंधियों सहित रिश्तेदार बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। दूल्हा भी अपनी दुल्हन से ब्याह रचाने को बेताब था। घर से बारात निकलने ही वाली थी, सोहबल्ला बने दूल्हे का छोटा भाई घर पर दिखाई नही दे रहा था। घर के सदस्य उसे खोजते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। पर उसका कहीं अतापता नहीं चला। बावजूद इसके घर के लोग बारात लेकर निकल पड़े।
बारात जाने के बाद महिलाएं युवक के बारे में पूछताछ करने लगीं। इसी दौरान जानकारी हुई की दूल्हे के छोटा भाई गांव की ही गैर बिरादरी की किशोरी से प्रेम करता था। जिसे बड़े भाई की शादी के दिन ही लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर किशोरी की मां आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक महिला द्वारा उसकी पुत्री को भगाने का गांव के ही युवक पर आरोप लगाया गया है। आरोपी युवक व किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनो पकड़ लिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment